नापाक दर्द

15-02-2021

नापाक दर्द

राजीव डोगरा ’विमल’ (अंक: 175, फरवरी द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

अपनी आत्मा को झिंझोड़ के देखना
वो भी अश्क बहाने लगेगी
मुझे सोच कर।
अगर फिर भी
तुमको सुनाई न दे तो
समझ लेना तुम बहरे हो
कानों से नहीं अपनी सोच से भी।
 
मेरे बहते हुए अश्कों में
महसूस करना,
मेरी अंतरात्मा के दर्द को।
अगर महसूस न हो
तो समझ लेना
तुम पत्थर हो दिल से ही नहीं
अपने ज़मीर से भी।
 
कभी तलाश करना
तनहाई में मेरे दर्द को
मेरी चीख़ती आहों को,
अगर दिखाई न दे
तो समझ लेना
तुम अंधे हो आँखों से भी
और जज़्बातों से भी।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
सामाजिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में