मुझे किसी ओर से
इश्क़ करने की ज़रूरत नहीं है
मैं तुमसे ही
मोहब्बत करता रहूँगा।
मुझे किसी ओर के
जिस्म को छूने की तलब नहीं है
मैं तेरी रूह को छूकर ही
सुकून लेता रहूँगा।
मुझे किसी ओर से
दिल लगाने की ज़रूरत नहीं
अपने सीने में ही तुम्हारी धड़कनों को
सुन मुस्कुराता रहूँगा।