तस्वीर

धीरज पाल (अंक: 283, सितम्बर प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

कुछ इच्छाएँ
समय गुज़र जाने पर प्रबल होती हैं
और उम्र भर तड़पती हैं पूर्ण होने को
 
बहुत इच्छा है
पिता के साथ एक तस्वीर हो मेरी
 
गुज़र गए पिता को
एक बार देखने की विद्या कोई बता सकता है? 
मैं लिख दूँगा 
अपनी सारी सम्पत्ति उसके नाम। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में