पति-पत्नी 

01-09-2025

पति-पत्नी 

धीरज पाल (अंक: 283, सितम्बर प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

एक उम्र 
पुरुष बन कर गुज़ारी मैंने
प्रेम किया विवाह किया
अब मेरे घर में दो स्त्रियाँ है
एक मैं और एक मेरी पत्नी
एक उम्र 
स्त्री बन कर गुज़ारी मैंने
प्रेम किया विवाह किया
अब मेरे घर में दो पुरुष हैं
एक मैं और एक मेरे पति। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में