प्रेम का ढंग

01-08-2024

प्रेम का ढंग

धीरज ‘प्रीतो’ (अंक: 258, अगस्त प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

तुम किस ढंग से प्रेम करोगी मुझे
यह तुम्हें कोई और नहीं बताएगा
मैं भी नहीं
तुम्हारे प्रेम करने का ढंग
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारा अपना होगा
मैं बस तुम्हारे द्वारा परोसे गए
प्रेम को ग्रहण करूँगा
याद रखो
मुझ में सामर्थ नहीं कि बता सकूँ सावन को, 
कहाँ, कैसे और कितना बरसे। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में