बंद प्रेम पत्र

01-12-2024

बंद प्रेम पत्र

धीरज ‘प्रीतो’ (अंक: 266, दिसंबर प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

एक प्रेम पत्र है
कई सालों से बंद पड़ा है
जिसमें क़ैद है 
मेरे कई दिन रात
कई सवेरे, कई शामें
जिसको शायद उस पगली ने
लिखा हो अपने लहू को स्याही बना कर
या फिर छुपाया हो कोई संदेश कि
फलाँ साल के, फलाँ महीने के 
फलाँ तारीख़ को, फलाँ जगह 
तुम मुझसे मिलने आना
लेकिन अब मैं उसकी बेवफ़ाई से 
रुग्ण हो चुका हूँ
खिन्न हो चुका हूँ
मैं बंद कर देना चाहता हूँ
उस हर एक द्वार को
जहाँ से सम्भावना है तुम्हारे लौट आने की
इस बंद प्रेम पत्र की तरह। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में