मैं तप करूँगा

01-03-2024

मैं तप करूँगा

धीरज ‘प्रीतो’ (अंक: 248, मार्च प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

मैं तप करूँगा
वरदान प्राप्त करूँगा
एक चुटकी से महाविनाश करूँगा
इस सृष्टि का पुनर्निर्माण करूँगा। 
 
मैं इतिहास के पन्नों से
युद्ध गाथाओं को काट दूँगा
प्रेम गाथाओं को स्थान दूँगा
सभ्यताओं को स्थान दूँगा
 
मैं कबीर, तुलसी, रहीम, रसखान को
महानायक का स्थान दूँगा और
दूँगा स्थान उनके प्रेम गीतों को, विरह गीतों को। 
 
मैं रामायण, महाभारत, क़ुरान और 
गुरुग्रंथ साहिब में लैला-मजनूँ, हीर-रांझे
के प्रेम पत्रों को नाथ दूँगा। 
 
मैं दादी नानी के क़िस्सों में
शिव में विष नहीं
शिव को ही प्रेम बताऊँगा
कृष्ण को छलिया नहीं 
केवल ग्वाल बताऊँगा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में