पत्थर का

15-11-2024

पत्थर का

धीरज ‘प्रीतो’ (अंक: 265, नवम्बर द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

 मुझमें अब कोई संवेदना नहीं बची
 मेरी आँखें नहीं रोतीं अब किसी बात पर
 तुम मुझसे अपनी कोई बात न कहना
 अच्छा हो तुम कह लेना अपनी बात
 तुम्हारे आँगन की शोभा बढ़ाती तुलसी से
 पेड़ पौधों से, चिड़ियों से, अपने पालतू जानवर से
 घर की दीवारों से, हवाओं से, फ़िज़ाओं से 
 हो सकता है ये तुम्हारी बात सुन कर
 दुख प्रकट करें, शायद रोएँ भी
 परन्तु मैं, मैं अब इस क़ाबिल नहीं रहा
 क्यूँकि अब मैं पत्थरों के युग का हो गया हूँ
 अब मुझसे प्यार नहीं, मुझे तोड़ो और बर्बाद करो। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में