सूरज डूब गया है
धीरज ‘प्रीतो’
एक
गोधूलि का वक़्त है
सूरज डूब रहा है
कहीं सागर में, कहीं नदियों में
कहीं किसी तालाब में,
कहीं किसी लैला की छत पर
कहीं किसी मजनूँ की झोपड़ी पर
सब अपने अपने घरौंदे को जा रहे हैं
पक्षी, मवेशी और मज़दूर
मुझे छोड़ कर सब जा रहे हैं
मेरी परछाईं भी
मैं उदास बैठा हूँ तुम्हारे इंतज़ार में
तुम कह गई थी
थोड़ी देर में आती हूँ
तुम आओगी?
मैं अब भी बैठा हूँ
दो
कहीं दूर
किसी दूसरे बिंदु पर
किसी के इंतज़ार में
कोई और बैठा है
एक बच्चा
जिसकी माँ उसे पालना
नहीं चाहती, छोड़ गई
कह कर थोड़ी देर में आती हूँ
सूरज डूब गया है
बच्चा बैठा है इंतज़ार में
माँ आएगी?
तीन
कहीं दूर
तीसरी बिंदु पर
कोई बीमार बैठा है
लार टपक रही है
एक कुत्ता है
अपने मालिक के इंतज़ार में
मालिक कह गया है
थोड़ी देर में आता हूँ
बिस्किट लेकर
सूरज डूब गया है
कुत्ता अब भी बैठा है
सोचते हुए
मालिक आएँगे?
चार
अब हम तीन हैं
त्रिभुज के तीन
बिंदुओं पर बैठे
इंतज़ार में
प्रेमिका,
माँ और
मालिक के
सूरज डूब गया है
प्रश्न वही है
क्या ये लोग आएँगे?
पाँच
एक प्रश्न और है
कि आख़िर क्यों इंसानों का प्यार
सूरज, चाँद और धरती के प्यार जैसा
नहीं है
सूरज को चाँद से प्यार है
चाँद को धरती से और
धरती को सूरज से
इन तीनों को एक दूसरे के प्यार से
जलन नहीं है उलट एक दूसरे के
प्यार से भी प्यार है
ये एक दूसरे का ख़्याल रखते हैं
अब हम भी तीन हैं
तीनों में से किसी को सूरज हो जाना है,
किसी को चाँद और किसी को धरती
और रखना है अब एक दूसरे का ख़्याल।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अंत कहाँ पर करूँ
- अकेलापन
- अचानक
- अदृश्य दरवाज़े
- अब तक की जीवनगाथा
- असमंजस
- असल प्रयागराज
- आँखों की भाषा
- आईना
- आशियाना
- आख़िरी कर्त्तव्य
- इज़हार
- उपनिवेश
- उम्मीद एक वादे पर
- एक नई दुनिया
- एक लड़का
- कर्ण
- कविता मुझे कहाँ मिली?
- क्या राष्ट्र सच्चा है?
- क्रांति
- गड़ा मुर्दा
- गर्मी देवता की गर्मी
- गाँव और शहर
- गिद्ध
- गुनाह
- गुलदस्ता
- गुलाब
- घुप्प अँधेरा
- छह फ़ुट की क़ब्र
- जागती वेश्याएँ
- तख़त
- तिलिस्म
- तीन भाइयों का दुखड़ा
- तुम जानते हो?
- तुम हक़दार हो
- तुम्हारी महक
- तुम्हारे संग
- थोड़ा सा थक गया हूँ
- दुख का स्वाद
- दुनिया
- नदी
- नफ़रत के सौदागर
- पदार्थ की चौथी अवस्था
- पिता एक किताब
- पिता जी
- पुतली
- पुराने साल का ग़म
- पुल
- पेड़ गाथा
- प्रियजनो
- प्रेम अमर रहे
- प्रेम और ईश्वर
- प्रेम का ढंग
- प्रेम का पुश्तैनी क़र्ज़
- प्रेम का महीना और मेरा दुर्भाग्य
- प्रेम का रंग
- प्रेम का वध
- प्रेम की सागर तुम
- प्रेम में पाषाण हो जाना
- बच कर रहना
- बताओ मैं कौन हूँ?
- बदहाली
- बह जाने दो
- बहनो
- बहनो
- बारिश
- बीहड़
- बुद्ध
- बेबसी
- भाग्यशाली
- मंदिर देखो
- मजनूँ का दुःख
- मत ब्याहना मुझे उस स्त्री से
- मन से मतभेद
- मनःस्थिति
- माँ
- माँगलिक
- मुझे माफ़ कर दो
- मेरा वुजूद
- मेरा सत्य
- मेरी कविताओं में क्या है
- मेरी प्यारी धृष्टता
- मेरी बहन
- मैं आवाज़ हूँ
- मैं क्या लिखूँ?
- मैं चाहता तो
- मैं तप करूँगा
- मैं भी इंसान हूँ
- मैं स्त्री हूँ
- मैं हूँ
- मैं ख़ुद की हीनता से जन्मा मृत हूँ
- मज़दूर हूँ
- ये दुनिया एक चैंबर है
- राम, तुम मत आना
- रोज़गार चाहिए
- लड़ते लड़ते
- विद्रोह
- विद्रोही कविताएँ
- वो लड़की
- शब्द
- शादी का मकड़जाल
- शृंगार
- षड्यंत्र
- सावन
- सुनो प्रिये
- सूरज डूब गया है
- स्कूल बैग
- स्त्रियाँ
- स्त्री तेरे कितने रंग
- स्पर्श
- हे कृष्ण
- होली—याद है तुम्हें
- ग़रीबी
- विडियो
-
- ऑडियो
-