गुलदस्ता

01-07-2024

गुलदस्ता

धीरज ‘प्रीतो’ (अंक: 256, जुलाई प्रथम, 2024 में प्रकाशित)

 

तुमने देखा होगा 
फूलों पर मँडराते हुए
भौरों, तितलियों और मधुमक्खियों को
पर कितना अद्भुत होगा देखना 
एक प्रेमी को फूलों पर मँडराते हुए
जो चुनना चाहता है कुछ फूल 
ताकि बना सके एक गुलदस्ता 
अपनी प्रेमिका के लिए। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में