स्त्रियों का क्रोधित होना

01-01-2025

स्त्रियों का क्रोधित होना

धीरज ‘प्रीतो’ (अंक: 268, जनवरी प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

तुम सुंदर हो
तुम्हारी सुंदरता का कोई तोड़ नहीं 
परन्तु सुंदरता का एक नया आयाम जाना मैंने
तुम्हारे क्रोधित होने पर
वो तुम्हारा एक साँस में सब कुछ कह जाना
अंगुलियों को सुदर्शन की तरह नचाना
चेहरे पर चीते जैसे रंगों का उभरना
आँखों से घूरना
एक झटके में बालों को खुला छोड़ना
थपाक थपाक पैर पटकना
और फिर अचानक थक हार कर मौन हो जाना
आकर मेरे बग़ल में बैठ जाना
मेरे कंधे पर सर रख लंबी लंबी साँसें भरना
सच, स्त्रियों का क्रोधित होना ‘काली’ होना होता है
सच, स्त्रियों का क्रोधित होना और अधिक सुंदर होना होता है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में