ख़ुश्बू बंद, बदबू शुरू
डॉ. अशोक गौतममेरे व्यंग्यों के उँगली पर गिनती के बचे पाठकों को यह जानकर परम दुख होगा कि इस न्यू ईयर से मैंने व्यंग्य का धंधा बंद करने का फ़ाइनल फ़ैसला ले लिया है। वैसे तो मैं विगत तीन चार सालों से नया वर्ष आरंभ होने पर यह धंधा बंद कर नया धंधा शुरू करने का संकल्प ले रहा था, पर इस धंधे को बंद कर नया क्या करूँ, समझ नहीं पा रहा था।
पिछले साल भी हैप्पी न्यू ईयर के मौक़े पर मैंने व्यंग्य की दुकान बंद करने का नाइंटी नाइन परसेंट मन बना लिया था, परंतु अपने मन से समर्पित एक पाठक के अनुरोध पर यह धंधा घोर घाटे में चलते होने के बाद भी जारी रख लिया था, उसका मन रखने के लिए। पर अब पाठकों का मन रखने के लिए और घाटा उठाने की मेरी हैसियत नहीं है। इसलिए मेरे पाठक मुझे तहेदिल से क्षमा करेंगे। उनका बचा प्यार मुझे मेरे नए धंधे में जी जान से मिलेगा, ऐसी मुझे उनसे उम्मीद है।
मित्रो! आप तो जानते ही हैं कि मेरा आंरभ से ही दो-चार सौ वाले व्यंग्य का बिज़नेस रहा। कहानी, कविता मैंने व्यंग्य के साथ कभी नहीं बेचे। क्योंकि एक ही दिमाग़ के खाने में सारा माल रखने से एक दूसरे में घुलने-मिलने का ख़तरा हरपल बना रहता। और सब जगह मिलावट है तो क्या अब लेखन में भी मिलावट की जाए? इसे मेरी तुनक-मिज़ाजी कहिए या मेरा अड़ियलपना! जबकि आज का बाज़ार जनरल साहित्य का बाज़ार है। बाज़ार में आज वही दुकान कामयाब है जहाँ पर जूते से लेकर हैल्मेट एक ही छत में लटके-चटके दिखें। जिस दुकान में जूते चलाने वाले भी सगर्व आते हों और जूतों से अपने सिर बचाने वाले भी, वही दुकान ऊँची दुकान है।
मित्रो! मैं यह भी जानता हूँ कि जिसने ता-उम्र व्यंग्य ही लिखे बेचे हों, वह मूँगफलियाँ भी सफलता से नहीं बेच सकता। परंतु व्यंग्य की दुकान मेरी अपनी दुकान है, सरकारी सार्वजनिक उपक्रम नहीं कि घाटे के बाद भी उसे जनहित में चलाया जाता रहे।
अब आपके मन में जिज्ञासा कुलबुला रही होगी कि जवानी से ही व्यंग्य बेचने वाला अब क्या बेचेगा? पर मुझे बेचने को उन्होंने मार्ग दिखा दिया है। इसलिए अब मैं व्यंग्य के अपने पुराने धंधे को हर हाल में बंद कर बदबूमार ख़ुश्बू के नए धंधे में प्रवेश करने जा रहा हूँ। वैसे भी साहित्य की दुकानें अब लगभग बंद हो रही हैं। उनकी जगह अब कोयले के दलालों ने कोयले बेचने में दलाली शुरू कर दी है। सृजन विसर्जन होता जा रहा है, ऑक्सीजन के नाम पर कार्बन उत्सर्जन होता जा रहा है।
विचार बेचने से बेहतर आज के दौर में बदबूमार ख़ुश्बू बेचना है। भले ही उसे दिमाग़ पर मलते ही दिमाग़ सड़ जाए तो सड़ जाए। शुद्ध ख़ुश्बुओं के ख़रीदार आज बचे भी कहाँ? आज कोई विचार ख़रीदने को तो छोड़ो, मुफ़्त में भी उठाने तक को तैयार नहीं। ख़ालिस बदबुओं के दौर में असली ख़ुश्बू तो ख़ैर मिलेगी ही कहाँ, आज बदबूमार ख़ुश्बू में इतनी कमाई है कि उस कमाई के बारे में सोच मेरे तो अभी से होश उड़ने लग गए हैं। ख़ुदा करे, मेरे होश बदबूमार ख़ुश्बू की दुकान का उनसे उद्घाटन करवाने तक तो कम से कम बचे रहें।
मित्रो! इत्र की ख़ुश्बू के बदले इत्र की बदबू से होने वाली कमाई को देख टैक्स वाले तक बेसुध हो जाते हैं। मशीनें तक नोट गिनते-गिनते हाँफने लगती हैं। इधर आज तक व्यंग्य की दुकान पर मक्खियाँ मारता ग्राहकों का इतंज़ार करता मैं ही हाँफता रहा हूँ। लौटे व्यंग्यों के पेज गिन-गिनकर बहुत काँप-हाँफ लिया दोस्तो! अब मैं और हाँफना नहीं चाहता। कल को जो जनहित में हाँफते-हाँफते मेरे फेफड़े जवाब दे गए तो उनके हाँफने की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर कोई भी ज़िम्मेदारी न लेने के दौर में कौन लेगा? अब मैं इनकम टैक्स वालों के हाँफने से पहले जी भर बदबूमार ख़ुश्बू बेचकर नोट गिनते हुए अपने मन माफिक हाँफना चाहता हूँ बस!
बंधुओ! आज तक जिसको भी अपना व्यंग्य आधे पौने में ज़बरदस्ती मढ़ने का दुस्साहस किया, उसीको बाद में अपना मन रखने के लिए सप्रेम, सादर, समर्पित भेंट करना पड़ा। हर व्यंग्य संग्रह प्रकाशित करवाने के बाद उस पर लगी लागत भी नहीं निकल पाई। फिर भी मैं जैसे-कैसे जनहित में व्यंग्य की दुकान खोले रहा इस उम्मीद के साथ कि एक दिन तो व्यंग्य के दुकानदार के दिन बहुरेंगे। पर वैसा बिल्कुल न हुआ।
तो मित्रो! नए धंधे में, नए साल में आपसे ओर कुछ नहीं चाहिए, बस, आपका स्नेह, आपका शुभाशीष चाहिए। आशा ही नहीं, मुझे पूरा अंधविश्वास है कि आपके दिमाग़ का न सही तो न सही, पर आपकी जेब का स्नेह मुझे ज़रूर मिलेगा। वैसे भी इन दिनों सड़क से लेकर सरहद तक साहित्य नहीं, हमारा फॉग और उनका चूँ चूँ करता डॉग ही तो चल रहा है। ऐसे दौर में मैं आपको ऐसी बदबूदार ख़ुश्बू बनाकर दूँगा कि . . . व्यंग्य बेचकर चर्चित न हुआ तो क्या हुआ, ख़ुश्बू में बदबू लपेट बेच पिछली सारी कमियाँ दूर कर लूँगा।
नए धंधे में प्रवेश के लिए व्यंग्य लेखन के समय के टूटे चप्पल तो मेरे पास हैं ही। पुराने स्कूटर का भी मैंने ईएमआई पर इंतज़ाम कर लिया है ताकि व्यंग्य को लेकर बदनाम होने वाला, अब सबसे साधारण हो चर्चित हो।
तो कल से मिलता हूँ आपसे बदबूदार ख़ालिस ख़ुश्बू लिए टूटी चप्पलों में पुराने स्कूटर पर, समाज की नाक को हैरान करने वाले भव्य कारोबार का इकलौता फ़ाउंडर हो उनसे भी पुराने स्कूटर पर शान से, इतमिनान से बैठ अपने आगे पीछे टैक्स वालों को नचाता, लगाता, भगाता।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- रावण ऐसे नहीं मरा करते दोस्त
- शर्मा एक्सक्लूसिव पैट् शॉप
- अंधास्था द्वारे, वारे-न्यारे
- अंधेर नगरी फ़ास्ट क़ानून
- अजर अमर वायरस
- अतिथि करोनो भवः
- अपने गंजे, अपने कंघे
- अब तो मैं पुतला होकर ही रहूँगा
- अभिनंदन ग्रंथ की अंतिम यात्रा
- अमृत अल्कोहल दोऊ खड़े . . .
- असंतुष्ट इज़ बैटर दैन संतुष्ट
- अस्पताल में एक और आम हादसा
- आज्ञाकारी पति की वाल से
- आदमी होने की ज़रूरी शर्त
- आदर्श ऑफ़िस के दरिंदे
- आश्वासन मय सब जग जानी
- आसमान तो नहीं गिरा है न भाई साहब!
- आह प्रदूषण! वाह प्रदूषण!!
- आह रिटायरी! स्वाहा रिटायरी!
- इंस्पेक्टर खातादीन सुवाच
- उठो हिंदी वियोगी! मैम आ गई
- उधार दे, कुएँ में डाल
- उनका न्यू मोटर वीइकल क़ानून
- उफ़! अब मेरे भी दिन फिरेंगे
- एक और वैष्णव का उदय
- एक निगेटिव रिपोर्ट बस!
- एक सार्वजनिक सूचना
- एप्पों की पालकी! जय कन्हैया लाल की!
- ऐन ऑफ़िशियल प्लांटेशन ड्राइव
- ऑफ़िस शोक
- ओम् जय उलूक जी भ्राता!
- कंघीहीन भाइयों के लिए ख़ुशख़बरी!
- कवि की निजी क्रीड़ात्मक पीड़ाएँ
- काम करे मेरी जूत्ती
- कालजयी का जयंती लाइव
- कालजयी होने की खुजली
- कुक्कड़ का राजनीतिक शोक
- कुछ तीखा हो जाए
- कुशल साहब, ग़ुसल लाजवाब
- केवल गाँधी वाले आवेदन करें
- क्षमाम्! क्षमाम्! चमचाश्री!
- खानदानी सांत्वना छाप मरहमखाना
- गधी मैया दूध दे
- गर्दभ कैबिनेट हेतु बुद्धिजीवी विमर्श
- चमचा अलंकरण समारोह
- चरणयोगी भोग्या वसुंधरा
- चला गब्बर बब्बर होने
- चार्ज हैंडिड ओवर, टेकन ओवर
- चुनाव करवाइए, कोविड भगाइए
- छगन जी पहलवान लोकतंत्र की रक्षा के अखाड़े में
- जनतंत्र द्रुत प्रगति पर है
- जाके प्रिय न बॉस बीवेही
- जी ज़नाब का मिठाई सेटिंग दर्शन
- जैसे तुम, वैसे हम
- जो सुख सरकारी चौबारे वह....
- ज्ञानपीठ कोचिंग सेंटर
- टट्टी ख़त्म
- ट्रायल का बकरा मैं मैं
- ट्रिन.. ट्रिन... ट्रिन... ट्रिन...
- ठंडी चाय, तौबा! हाय!
- ठेले पर वैक्सीन
- डेज़ी की कमर्शियल आत्मकथा
- डोमेस्टिक चकित्सक के घर कोराना
- तीसरे दर्जे का शुभचिंतक
- त्रस्त पतियों के लिए डायमंड चांस
- त्रासदी विवाहित इश्क़िए की
- दंबूक सिंह खद्दरधारी
- दीर्घायु कामना को उग्र बीवी!
- धुएँ का नया लॉट
- न काहू से दोस्ती, न काहू की ख़ैर
- नंगा सबसे चंगा
- नई नाक वाले पुराने दोस्त
- नमः नव मठाधिपतये
- नशा मुक्ति केंद्र में लेखक
- नो कमेंट्स प्लीज!
- नक़लं परमं धर्मम्
- पधारो म्हारे मोबाइल नशा मुक्ति धाम
- परसाई की पीठ पर गधा
- पशु-आदमी भाई! भाई!
- पहली बार मज़े
- पार्टी सौभाग्य श्री की तलाश
- पावर वालों का पावरफ़ुल कुत्ता
- पुरस्कार पाने का रोडमैप
- पुरस्कार रोग से लाचार और मैं तीमारदार
- पुल के उठाले में नेता जी
- पेपर लीकेज संघ ज़िंदाबाद!
- पैदल चल, मस्त रह
- पोइट आइसोलेशन में है वसंत!
- पोलिंग की पूर्व संध्या पर नेताजी का उद्बोधन
- फिर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
- फोटुओं और कार्यक्रमों का रिश्ता
- बंगाली बाबा परीक्षक वशीकरण वाले
- बधाई हो बधाई!!
- बाबा के डायपर और ऑफ़िस में हाइपर
- बुद्धिजीवी मेकर
- बूढ़ों के लिए ख़ुशख़बरी!
- बेगम जी के उपवास में ख़्वारियाँ
- बैकुंठ में जन्म लेती कुंठाएँ
- ब्लैक मार्किटियों की गूगल मीट
- भगौड़ी बीवी और पति विलाप
- भाड़े की देशभक्ति
- भोलाराम की मुक्ति
- मंत्री जी इंद्रलोक को
- मच्छर एकता ज़िंदाबाद!
- मातादीन का श्राप
- मातादीनजी का कन्फ़ैशन
- माधो! पग-पग ठगों का डेरा
- मार्जन, परिमार्जन, कुत्ता गार्जियन
- मालपुआमय हर कथा सुहानी
- मास्टर जी मंकी मोर्चे पर
- मिक्सिंग, फिक्सिंग और क्या??
- मुहब्बत में राजनीति
- मूर्तिभंजक की मूर्ति का चीरहरण
- मेरी किताब यमलोक पहुँची
- मेरे घर अख़बार आने के कारण
- मॉर्निंग वॉक और न्यू कुत्ता विमर्श
- मोबाइल लोक की जय!
- यमराज के सुतंत्र में गुरुजी
- यान के इंतज़ार में चंद्र सुंदरी
- राइटरों की नई राइटिंग संहिता
- राजनीतिक निवेश में ऐश ही ऐश
- रामदास, ठंड और बयानू सिकंदर
- रिटायरमेंट का मातम
- रिटायरियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम
- रैशनेलिटि स्वाहा
- लिंक बनाए राखिए . . .
- लिटरेचर फ़र्टिलिटी सेंटर
- लो, कर लो बात!
- वदाइयाँ यार! वदाइयाँ!
- विद द ग्रेस ऑफ़ ऑल्माइटी डॉग
- विनम्र श्रद्धांजलि पेंडिंग-सी
- वीवीआईपी के साथ विश्वानाथ
- वैक्सीन का रिएक्शन
- वैष्णवी ब्लड की जाँच रिपोर्ट
- व्यंग्य मार्केटिंग में बीवियाँ
- शर्मा जी को कुत्ता कमान
- शुभाकांक्षी, प्यालीदास!
- शेविंग पाउडर बलमा
- शोक सभा उर्फ टपाजंलि समारोह
- सजना है मुझे! हिंदी के लिए
- सम्मान लिपासुओं के लिए शुभ सूचना
- सम्मानित होने का चस्का
- सर जी! मैं अभी भी ग़ुलाम हूँ
- सरकार का पुतला ज़िंदाबाद!
- सर्व सम्मति से
- सामाजिक न्याय हेतु मंत्री जी को ज्ञापन
- साहब और कोरोना में खलयुद्ध
- साहित्य में साहित्य प्रवर्तक अडीशन
- सूधो! गब्बर से कहियो जाय
- सॉरी सरजी!
- स्टेट्स श्री में कुत्तों का योगदान
- स्याही फेंकिंग सूची और तथाकथित साली की ख़ुशी
- स्वर्गलोक में पारदर्शिता
- हँसना ज़रूरी है
- हम हैं तो मुमकिन है
- हाथ जोड़ता हूँ तिलोत्तमा प्लीज़!
- हादसा तो होने दे यार!
- हाय! मैं अभागा पति
- हिंदी दिवस, श्रोता शून्य, कवि बस!
- हिस्टॉरिकल भाषण
- हैप्पी बर्थडे टू बॉस के ऑगी जी!
- ख़ुश्बू बंद, बदबू शुरू
- ज़िंदा-जी हरिद्वार यात्रा
- ज़िम्मेदारों के बीच यमराज
- फ़र्ज़ी का असली इंटरव्यू
- फ़ेसबुकोहलिक की टाइम लाइन से
- फ़्री का चंदन, नो चूँ! नो चाँ नंदन!
- फ़्री दिल चेकअप कैंप में डियर लाल
- कविता
- पुस्तक समीक्षा
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-