हाय रे! प्रेम में बकरा होते पति
डॉ. अशोक गौतम
हे समाज में आजतक अपना जैसे कैसे वर्चस्व बनाए रखने वाले पतियो! लगता है, आज हम सब पर विपदा नहीं, घोर विपदा आन पड़ी है। पर हम चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते। लगता है विपदा की इन घोर घड़ियों में प्रभु भी हमारे साथ नहीं।
बंधुओ! पता नहीं, आप अपनी बीवी से डर रहे होंगे कि नहीं, पर मैं कल तक बीवी के सिर चढ़ा रहने वाला आजकल अपनी बीवी से बहुत डरा हुआ हूँ। इतना डरा हुआ हूँ कि आजकल मुझे घर के फूलदान फूल भी चाकू छुरियों से पैने लग रहे हैं।
आजकल सोता तो कौन मुआ है, पर फिर भी रात को तो रात को, मुझे दिन को भी बुरे-बुरे सपने आते रहते हैं। खुली आँखों के ही। मेरा पुरुषत्व आजकल पानी में चला गया है भैंस की तरह। आजकल घर में आठ पहर चौबीस घंटे बहुत डरा सहमा सा रहता हूँ, यह सोचता हुआ कि पता नहीं कल का सूरज देख भी पाऊँगा या नहीं?
कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों जबसे मैंने विवाह किया है तबसे मुझ पाँच ग्राम ख़ून वाले की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने ताज़े-ताज़े प्रेमी के चक्कर में पड़ अपनी चुनरी से ज्यों पति धर्म निभाते-निभाते मेरा गला घोंट रही हो। और उसके ताज़े-ताज़े प्रेमी ने मेरे हाथ पकड़ रखे हों। ये वैवाहिक प्रेम भी क्या सच्ची को इतना अंधा होता है कि उसमें अपना जन्म-जन्म का पति भी प्रेमी के आगे बलि का बकरा लगता है?
कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों मेरी जन्म-जन्म की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने प्रेमी के चक्कर में पड़ मुझे अपने हाथों से मुस्कुराते पति धर्म निभाते-निभाते हुए दिसंबर महीने में भी कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिला पिला रही हो। और उसका ताज़ा-ताज़ा प्रेमी ज़हर की शीशी पकड़े मेरे सामने मुस्कुरा रहा हो। ये वैवाहिक प्रेम भी क्या सच्ची को इतना अंधा होता है कि उसमें अपना जन्म-जन्म का पति भी प्रेमी के आगे बलि का बकरा लगता है?
कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों मेरी जन्म-जन्म की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने ताज़े-ताज़े प्रेमी के चक्कर में पड़ पति धर्म निभाते-निभाते मुझे अपने हाथों से अपने प्र्रेमी के साथ मिलकर मेरे टुकड़े-टुकड़े कर फ़्रिज में रख रही हो दूध, दही की तरह। मानो तब मैं उसके लिए उसका पति न होकर एक मुर्ग़ा होऊँ।
कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों मेरी जन्म-जन्म की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने ताज़े-ताज़े प्रेमी के चक्कर में पड़ पति धर्म निभाते-निभाते मुझे हनीमून पर जाने को उकसा रही हो। जबकि सच कहूँ तो आजकल मैं उसके साथ सुबह की सैर करने जाने से भी डर रहा हूँ। क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आज की सैर मेरी अंतिम सैर हो। और उसका ताज़ा-ताज़ा प्रेमी मुस्कुराते हुए मेरे आगे-पीछे, आजू-बाज़ू चल रहा हो। ये वैवाहिक प्रेम भी क्या सच्ची को इतना अंधा होता है मित्रो! कि उसमें अपना जन्म-जन्म का पति अपने गधे प्रेमी के आगे बलि का बकरा लगता है?
कभी उसकी जिन कजरारी आँखों में मुझ प्यार ही प्यार नज़र आता था, इन दिनों उसकी आँखों में मुझे ख़ून ही ख़ून नज़र आता है। कल तक जिसे पति परमेश्वर लगता था आज उसे प्रेमी परमेश्वर हो गया है। हाय रे घोर कलियुग! कल तक जिसे प्यार की नज़रों से देखा करता था आज उसे शक की नज़रों से देखना पड़ रहा है। जबसे पत्नियों ने पतियों की नृशंस हत्याएँ करने के लिए कमर कसी है, तबसे हर पल यह सोच कर सहमा रहता हूँ कि अगले पल मेरी बीवी मेरे साथ पता नहीं क्या कर दे? क्या पता कब जैसे अपने सात जन्म के पति के विरुद्ध अपने किसी चंद महीनों के प्रेमी के साथ मिलकर कब उसकी जीवन लीला समाप्त कर दे।
हे दूसरों की तो दूसरों की, अपनी बीवियों से भी डरे हुए पतियो! सच कहूँ तो अपने हर जन्म में पति होने के बावजूद मैं उतना पहले किसी जन्म में इतना नहीं डरा जितना आजकल अपनी बीवी से डर रहा हूँ। पता नहीं आजकल की इन बीवियों को क्या हो गया है मेरे प्रभु? पति को गाजर मूली समझने लगी हैं।
आख़िर डरता क्या न करता! कल यों ही मरे-मरे सोचा, हो सकता है, अपनी ग्रह स्थिति विपरीत चल रही हो। सुना है, जब पतियों के बुरे दिन चले हों तो दूसरों की प्रेमिकाएँ तो प्रेमिकाएँ, अपने घर की बीवियाँ भी दुश्मन हो जाया करती हैं। पंडित जी पर विश्वास न होने के बाद भी इसी डर को बीवी के प्यार के बदले दिल में लिए महल्ले के नामी पंडित जी के पास गया तो देखा सबको डराने वाले पंडित जी भी किसी अज्ञात डर से सहमे हुए हैं। मतलब, समाज की हवा आजकल पतियों की फ़ेवर में क़तई नहीं? उन्होंने भीतर से रोनी, तो धंधे के चलते, बाहर से मुस्कुराती सूरत बनाते पूछा, “क्या बात है यजमान? मर्द होकर भी इतने डरे हुए क्यों हो?”
“पंडित जी! मैं ही नहीं, इस वक़्त देश का हर पति डरा हुआ है। मैं आपके पास अपनी कुडंली बनवा उसे दिखवाने आया हूँ कि कहीं मेरी कुंडली में मेरी बीवी के हाथों मरना तो नहीं लिखा है?”
“भयभीत मत हो यजमान! शास्त्र कहते हैं कि जो कलिकाल में बीवी के हाथों मरता है उसे स्वर्ग मिलता है। यजमान! तेरी कुंडली क्या देखूँ, इन दिनों तो मैं रोज़ सुबह उठने से पहले अपनी कुंडली बाँच लेता हूँ कि आज कहीं मेरी कुंडली में मेरी बीवी के हाथों मरने का योग तो नहीं? जब जमा-घटा कर कुछ-कुछ सही पाता हूँ तभी सोई बीवी को चाय बनाकर पिलाता हूँ। बावजूद कुंडली में सारे ग्रह सही होने के बाद भी डर लगा रहता है कि कहीं . . .” अब आप ही कहो! मेरे जैसा बीवी से डरा पति अब जाए तो कहाँ जाए?
डरे पंडित जी को देख सोचा, पत्नी पीड़ित पति आश्रम ही चला जाऊँ। समय से पूर्व मरने से बेहतर तो रूखा-सूखा खाना है। हर पल बीवी के आगे बकरे की तरह बँधे रहने से बेहतर तो . . . इज़्ज़त को मारो गोली। गई मर्दानगी भाड़ में। जान है तो जहान है। आपातकाल के लिए मैंने आश्रम का फोन सेव करके रखा था। आनन-फ़ानन में जब वहाँ फोन लगाया तो प्रबंधक बोले, “माफ़ कीजिएगा! हमारा पत्नी पीड़ित पति आश्रम कैपेसिटी से अधिक भर गया है। अब तो बरामदों में भी लेटने को जगह नहीं। किसी और आश्रम संपर्क कीजिएगा प्लीज़!” इससे पहले कि मैं उनसे किसी दूसरे पत्नी पीड़ित पति आश्रम का नंबर ले पाता, उन्होंने फोन काट दिया।
आपके पास किसी पत्नी पीड़ित पति आश्रम का कोई नंबर हो तो प्लीज़! मुहैया करवाइएगा। अपनी बीवी के हाथों एक निरपराध पति के मरने से बचने का सवाल है। मैं आपका अहसान मरने के बाद भी नहीं भूलूँगा।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- रावण ऐसे नहीं मरा करते दोस्त
- शर्मा एक्सक्लूसिव पैट् शॉप
- अंधास्था द्वारे, वारे-न्यारे
- अंधेर नगरी फ़ास्ट क़ानून
- अजर अमर वायरस
- अतिथि करोनो भवः
- अपने गंजे, अपने कंघे
- अब तो मैं पुतला होकर ही रहूँगा
- अभिनंदन ग्रंथ की अंतिम यात्रा
- अमृत अल्कोहल दोऊ खड़े . . .
- असंतुष्ट इज़ बैटर दैन संतुष्ट
- अस्पताल में एक और आम हादसा
- आज्ञाकारी पति की वाल से
- आदमी होने की ज़रूरी शर्त
- आदर्श ऑफ़िस के दरिंदे
- आवारा कुत्ता और धार्मिक ब्लैकमेलिंग
- आश्वासन मय सब जग जानी
- आसमान तो नहीं गिरा है न भाई साहब!
- आह प्रदूषण! वाह प्रदूषण!!
- आह रिटायरी! स्वाहा रिटायरी!
- आह! वाह! स्वाह!
- इंस्पेक्टर खातादीन सुवाच
- उठो हिंदी वियोगी! मैम आ गई
- उधार जन्म-जन्म का बंधन है
- उधार दे, कुएँ में डाल
- उनका न्यू मोटर वीइकल क़ानून
- उफ़! अब मेरे भी दिन फिरेंगे
- एक और वैष्णव का उदय
- एक निगेटिव रिपोर्ट बस!
- एक सार्वजनिक सूचना
- एप्पों की पालकी! जय कन्हैया लाल की!
- ऐन ऑफ़िशियल प्लांटेशन ड्राइव
- ऑफ़िस शोक
- ओम् जय उलूक जी भ्राता!
- कंघीहीन भाइयों के लिए ख़ुशख़बरी!
- कवि की निजी क्रीड़ात्मक पीड़ाएँ
- कांग्रेचलेशन! भोलाराम का जीव मर गया!
- काम करे मेरी जूत्ती
- कारे कारे बादरा . . . आ रे कारे बादरा
- कालजयी का जयंती लाइव
- कालजयी होने की खुजली
- कुक्कड़ का राजनीतिक शोक
- कुछ तीखा हो जाए
- कुशल साहब, ग़ुसल लाजवाब
- केवल गाँधी वाले आवेदन करें
- कॉमेडी एक रिटायरी से
- क्षमाम्! क्षमाम्! चमचाश्री!
- खानदानी सांत्वना छाप मरहमखाना
- गधी मैया दूध दे
- गर्दभ कैबिनेट हेतु बुद्धिजीवी विमर्श
- चमचा अलंकरण समारोह
- चरणयोगी भोग्या वसुंधरा
- चला गब्बर बब्बर होने
- चार्ज हैंडिड ओवर, टेकन ओवर
- चुनाव करवाइए, कोविड भगाइए
- चोर साहब का प्रकटोत्सव दिवस
- छगन जी पहलवान लोकतंत्र की रक्षा के अखाड़े में
- जनतंत्र द्रुत प्रगति पर है
- जाके प्रिय न बॉस बीवेही
- जातीय गणना में कुत्तों की एंट्री
- जी ज़नाब का मिठाई सेटिंग दर्शन
- जैसे तुम, वैसे हम
- जो सुख सरकारी चौबारे वह....
- ज्ञानपीठ कोचिंग सेंटर
- टट्टी ख़त्म
- ट्रायल का बकरा मैं मैं
- ट्रिन.. ट्रिन... ट्रिन... ट्रिन...
- ठंडी चाय, तौबा! हाय!
- ठेले पर वैक्सीन
- डेज़ी की कमर्शियल आत्मकथा
- डोमेस्टिक चकित्सक के घर कोराना
- तीसरे दर्जे का शुभचिंतक
- त्रस्त पतियों के लिए डायमंड चांस
- त्रासदी विवाहित इश्क़िए की
- दंबूक सिंह खद्दरधारी
- दीर्घायु कामना को उग्र बीवी!
- धुएँ का नया लॉट
- न काहू से दोस्ती, न काहू की ख़ैर
- नंगा सबसे चंगा
- नई नाक वाले पुराने दोस्त
- नमः नव मठाधिपतये
- नशा मुक्ति केंद्र में लेखक
- नो कमेंट्स प्लीज!
- नक़लं परमं धर्मम्
- पधारो म्हारे मोबाइल नशा मुक्ति धाम
- परसाई की पीठ पर गधा
- पशु-आदमी भाई! भाई!
- पहली बार मज़े
- पार्टी सौभाग्य श्री की तलाश
- पावर वालों का पावरफ़ुल कुत्ता
- पुरस्कार पाने का रोडमैप
- पुरस्कार रोग से लाचार और मैं तीमारदार
- पुल के उठाले में नेता जी
- पेपर लीकेज संघ ज़िंदाबाद!
- पैदल चल, मस्त रह
- पोइट आइसोलेशन में है वसंत!
- पोलिंग की पूर्व संध्या पर नेताजी का उद्बोधन
- फिर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
- फोटुओं और कार्यक्रमों का रिश्ता
- बंगाली बाबा परीक्षक वशीकरण वाले
- बधाई हो बधाई!!
- बाबा के डायपर और ऑफ़िस में हाइपर
- बुद्धिजीवी मेकर
- बूढ़ों के लिए ख़ुशख़बरी!
- बेगम जी के उपवास में ख़्वारियाँ
- बैकुंठ में जन्म लेती कुंठाएँ
- ब्लैक मार्किटियों की गूगल मीट
- भगौड़ी बीवी और पति विलाप
- भाड़े की देशभक्ति
- भोलाराम की मुक्ति
- मंत्री जी इंद्रलोक को
- मंत्री जी का जंगलारोपण इवेंट
- मच्छर एकता ज़िंदाबाद!
- मातादीन का श्राप
- मातादीनजी का कन्फ़ैशन
- माधो! पग-पग ठगों का डेरा
- मार्जन, परिमार्जन, कुत्ता गार्जियन
- मालपुआमय हर कथा सुहानी
- मास्टर जी मंकी मोर्चे पर
- मिक्सिंग, फिक्सिंग और क्या??
- मुहब्बत में राजनीति
- मूर्तिभंजक की मूर्ति का चीरहरण
- मेरी किताब यमलोक पहुँची
- मेरे घर अख़बार आने के कारण
- मॉर्निंग वॉक और न्यू कुत्ता विमर्श
- मोबाइल लोक की जय!
- यमराज के सुतंत्र में गुरुजी
- यान के इंतज़ार में चंद्र सुंदरी
- राइटरों की नई राइटिंग संहिता
- राजनीतिक निवेश में ऐश ही ऐश
- रामदास, ठंड और बयानू सिकंदर
- रिटायरमेंट का मातम
- रिटायरियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम
- रैशनेलिटि स्वाहा
- लिंक बनाए राखिए . . .
- लिटरेचर फ़र्टिलिटी सेंटर
- लो, कर लो बात!
- वदाइयाँ यार! वदाइयाँ!
- विद द ग्रेस ऑफ़ ऑल्माइटी डॉग
- विनम्र श्रद्धांजलि पेंडिंग-सी
- वीवीआईपी के साथ विश्वानाथ
- वैक्सीन का रिएक्शन
- वैष्णवी ब्लड की जाँच रिपोर्ट
- व्यंग्य मार्केटिंग में बीवियाँ
- शर्मा जी को कुत्ता कमान
- शुभाकांक्षी, प्यालीदास!
- शेविंग पाउडर बलमा
- शोक सभा उर्फ टपाजंलि समारोह
- सजना है मुझे! हिंदी के लिए
- सम्मान लिपासुओं के लिए शुभ सूचना
- सम्मानित होने का चस्का
- सर जी! मैं अभी भी ग़ुलाम हूँ
- सरकार का पुतला ज़िंदाबाद!
- सर्व सम्मति से
- सामाजिक न्याय हेतु मंत्री जी को ज्ञापन
- साहब और कोरोना में खलयुद्ध
- साहित्य में साहित्य प्रवर्तक अडीशन
- सूधो! गब्बर से कहियो जाय
- सॉरी सरजी!
- स्टेट्स श्री में कुत्तों का योगदान
- स्याही फेंकिंग सूची और तथाकथित साली की ख़ुशी
- स्वर्गलोक में पारदर्शिता
- हँसना ज़रूरी है
- हम हैं तो मुमकिन है
- हाथ जोड़ता हूँ तिलोत्तमा प्लीज़!
- हादसा तो होने दे यार!
- हाय रे! प्रेम में बकरा होते पति
- हाय! मैं अभागा पति
- हिंदी दिवस, श्रोता शून्य, कवि बस!
- हिस्टॉरिकल भाषण
- हैप्पी बर्थडे टू बॉस के ऑगी जी!
- ख़ुश्बू बंद, बदबू शुरू
- ग़ुरबत में शरबत
- ज़िंदा-जी हरिद्वार यात्रा
- ज़िम्मेदारों के बीच यमराज
- फ़र्ज़ी का असली इंटरव्यू
- फ़ेसबुकोहलिक की टाइम लाइन से
- फ़्री का चंदन, नो चूँ! नो चाँ नंदन!
- फ़्री दिल चेकअप कैंप में डियर लाल
- कविता
- पुस्तक समीक्षा
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-