ग़ुरबत में शरबत
डॉ. अशोक गौतम
आज भी सारी रात बिजली न होने की वजह से चैन की नींद तो छोड़िए कहने की नींद भी न सो सका। मच्छर थे कि सारी रात पड़ोसियों की तरह कभी इधर से तो कभी उधर से तंग करते रहे और मैं उनसे तंग होता रहा।
हालाँकि सरकार रोज़ अख़बारों में दावे करती रहती है कि जनता को गर्मी से डरने की कोई ज़रूरत नहीं। सरकार ने जनता को गर्मी से बचाने के पुख़्ता इंतज़ाम कर दिए हैं। अब जनता को चौबीसों घंटे शुद्ध हवा मिले या न, पर शुद्ध बिजली ज़रूर मिलेगी।
पानी चार दिनों से नहीं आया है। टंकी में झाँकते-झाँकते गरदन में दर्द होने लगा है। सरकारी पानी बेचने वाले चाँदी कूट रहे हैं। सरकार का पानी सरकार को ही बेच पुण्य लूट रहे हैं। पूरी बाल्टी से नहाने के नाम पर तौलिया गीला कर पूरे बदन पर फेर रहा हूँ। दूसरी ओर सरकार है कि अख़बारों में ख़बर दे रही है कि गर्मी में जनता को पानी से डरने की ज़रूरत नहीं। सरकार ने जनता के लिए गर्मी में चौबीसों घंटे पानी देने का इंतज़ाम कर दिया है।
सच कहूँ जो ये अख़बार न होते तो नेताओं का झूठ जनता तक रोज़ सुबह न पहुँचा करता। कहीं ऐसा तो नहीं कि अख़बार और नेताओं की आपस में अट्टी-सट्टी हो? नेताओं का झूठ प्रचार करना अब अख़बारों का कर्तव्य हो गया हो? झूठ बोलना और कम तोलना आज के वक़्त की ख़ासियत है।
सारी रात न सो पाने के बावजूद भी सुबह समय पर जागा ही था कि दरवाज़े पर ठक-ठक हुई। दूध वाला ही होगा? इन दिनों नलके में तो पानी नहीं आता, पर दूधवाले के दूध में डटकर आता है। दरवाज़ा खोला तो वह नहीं था। सामने मन मोहिनी मुद्रा में शरबत। मैं चौंका। वाह! क्या लसालस विज्ञापनी मुद्रा! प्रॉडक्टों की मोहिनी मुद्रा के दौर में जो बिना सम्मोहिनी मुद्रा के अमृत भी बाज़ार में उतर आए तो भी उसे कोई न पूछे।
सर्दियों में कंबल और गर्मियों में शरबत को कौन नहीं पहचानता? फिर भी उसे पहचानने के बाद भी मैंने उससे यों ही पूछ लिया, क्यों? मुझे भी पता नहीं।
“कौन?”
“मैं कल तक का सर्वाधिक लोकप्रिय और आज का सबसे हेय शरबत हूँ जनाब! गर्मियों का राजा! हर दिल अज़ीज़! गर्मियों में जिसके गले से एक बार उतर जाऊँ उसे फिर अपनी उँगलियों पर नचाऊँ,” जब प्राडॅक्ट अपना प्रचार ख़ुद करने लग जाए तो समझो . . .
“किस धर्म के हो?” मैं सीधे मुद्दे पर आया। टीवी वालों की तरह टाइम पास के लिए मुद्दा-हीन बहस मेरी नेचर में नहीं कि घंटा भर दर्शकों को बोर करने के लिए मुद्दे से हटकर ‘पेड’ बहस-वीरों को आपस में बहसवाते रहें और ज्यों ही समय पूरा हुआ तो मुद्दा वहीं और मुद्देवीर और कहीं।
“जनाब! जिस तरह मुनाफ़ा कमाने वालों का मुनाफ़ा कमाने के सिवाय और कोई धर्म नहीं होता उसी तरह मुझ शरबत का भी हर गले को ठंडक पहुँचाने के सिवाय और कोई धर्म नहीं होता। शरबत शरबत होता है, मुनाफ़ाख़ोर मुनाफ़ाख़ोर।
“जनाब! जिस तरह दाल का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह शरबत का भी कोई धर्म नहीं होता। जिस तरह चावल का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह शरबत का भी कोई धर्म नहीं होता। जिस तरह आटे का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह शरबत का भी कोई धर्म नहीं होता। जिस तरह सब्ज़ियों का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह शरबत का भी कोई धर्म नहीं होता। जिस तरह मूली गाजर का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह शरबत का भी कोई धर्म नहीं होता। जिस तरह हवा पानी का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह शरबत का भी कोई धर्म नहीं होता। जिस तरह नमक का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह शरबत का भी कोई धर्म नहीं होता।
“शरबत पीने, रोटी मिलने, घुटते हुए दम को हवा मिल जाने के बाद ही आदमी धर्म-धर्म चिल्लाता है। गला सूखा होने पर हर सूखा गला धर्म-धर्म नहीं, शरबत-शरबत चिल्लाता है। पेट भूखा होने पर पेट हर धर्म-धर्म नहीं, रोटी-रोटी चिल्लाता है। पर ज्यों ही उसका पेट भर जाता है, सूखा गला तर हो जाता है, वह सीना पीटता पीटता, गला फाड़ता-फाड़ता धर्म-धर्म चिल्लाता है,” उसने शांत स्वर कहा। शरबत था न! जो मिर्च-मसाला होता तो मेरा मुँह, रूह, कान सब जला कर रख देता।
फिर कुछ देर तक उसने अपने गले को ख़ुद ही तर किया और आगे बोला, “जिस तरह दाल का धर्म सूखी चपाती को पेट तक सरलता से पहुँचाना होता है, उसी तरह शरबत का धर्म गर्मी में सूखे गले को ठंडक पहुँचाना होता है जनाब! जिस तरह चावल का धर्म पेट को नरम बनाना होता है, उसी तरह शरबत का धर्म गर्मी में सूखे गले को ठंडक पहुँचाना होता है जनाब! जिस तरह सब्ज़ियों का धर्म हर आदमी के शरीर के विटामिनों की कमी को पूरा करना होता है, उसी तरह शरबत का धर्म गर्मी में सूखे गले को ठंडक पहुँचाना होता है जनाब! यहाँ सबका कोई न कोई धर्म हो तो होता रहे, पर पानी, हवा, ज़मीन, आसमान, धूप, आटे दाल की तरह शरबत का कोई धर्म नहीं होता तो हरगिज़ नहीं होता जनाब!” मैंने उसे पता नहीं क्यों शरबत समझा था! पर ये तो शरबत के रूप में दार्शनिक निकला!
“पर व्यापारी धर्माधिकारी तो कहते हैं कि जिस तरह आदमी का धर्म होता है, उसी तरह शरबत का भी धर्म होता है।
“कि जिस तरह आदमी का धर्म होता है, उसी तरह पानी का भी धर्म होता है।
“कि जिस तरह आदमी का धर्म होता है, उसी तरह आटे का भी धर्म होता है।
“कि जिस तरह आदमी का धर्म होता है, उसी तरह दंगे-फ़साद का भी धर्म होता है। बल्कि मैं तो यहाँ तक कहता हूँ कि आदमी का कोई धर्म भले ही न हो, पर बाज़ार का हर हाल में धर्म होता है। इसलिए हर धर्म का अपना-अपना बाज़ार होता है। अब वस्तुओं की क्वालिटी नहीं देखी जाती, उनका धार्मिक बाज़ार देखा जाता है। अच्छा एक बात बताओ? तुम्हें अपने को बेचकर जो इनकम होती है वह कहाँ जाती है?
“धर्म का नारा लगाने वाले पूँजीपतियों की जेब में। इसलिए जनाब! पूँजीपतियों से तो आप बच नहीं सकते। कम से कम इस भीषण गर्मी से तो बचो जो अगली सर्दियों में अपने धर्म के कंबलों से अपने को सर्दी में ज़ुकाम लगाना हो तो,” उसने मुझे हाथ जोड़ नमस्कार कर मेरे पाँव छुए और आगे हो लिया तो सोचा-यार! ये कहीं मेरे धर्म का शरबत तो नहीं था? फिर सोचा—पर बात-बात पर तो जनाब! जनाब! कर रहा था? कि कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि ये दूसरे धर्म का शरबत हो और मेरा धर्म भ्रष्ट करने को मेरे धर्म के संस्कारों का दुरुपयोग कर रहा हो? बाज़ार में कुछ भी हो सकता है जनाब! बाज़ार धर्म नहीं देखता। बाज़ार सद्कर्म नहीं देखता। वह बस, जनता को उल्लू बना अपना मुनाफ़ा देखता है।
मित्रो! मैं उल्लू भी सुबह-सुबह क्या सोचने लग गया! सोचना है तो सोच आज रात को भी बिजली नहीं आई तो क्या करेगा? इधर मच्छर हैं कि बाज़ार में उन्हें मारने की नई दवाई बाद में आती है, वे उससे बचने के तरीक़े पहले ढूँढ़ लेते हैं। सोच, जो आज भी पानी नहीं आया तो ख़ाली पानी की टंकी में झाँकता पपीहा तन क्या करेगा?
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
-
- रावण ऐसे नहीं मरा करते दोस्त
- शर्मा एक्सक्लूसिव पैट् शॉप
- अंधास्था द्वारे, वारे-न्यारे
- अंधेर नगरी फ़ास्ट क़ानून
- अजर अमर वायरस
- अतिथि करोनो भवः
- अपने गंजे, अपने कंघे
- अब तो मैं पुतला होकर ही रहूँगा
- अभिनंदन ग्रंथ की अंतिम यात्रा
- अमृत अल्कोहल दोऊ खड़े . . .
- असंतुष्ट इज़ बैटर दैन संतुष्ट
- अस्पताल में एक और आम हादसा
- आज्ञाकारी पति की वाल से
- आदमी होने की ज़रूरी शर्त
- आदर्श ऑफ़िस के दरिंदे
- आश्वासन मय सब जग जानी
- आसमान तो नहीं गिरा है न भाई साहब!
- आह प्रदूषण! वाह प्रदूषण!!
- आह रिटायरी! स्वाहा रिटायरी!
- आह! वाह! स्वाह!
- इंस्पेक्टर खातादीन सुवाच
- उठो हिंदी वियोगी! मैम आ गई
- उधार दे, कुएँ में डाल
- उनका न्यू मोटर वीइकल क़ानून
- उफ़! अब मेरे भी दिन फिरेंगे
- एक और वैष्णव का उदय
- एक निगेटिव रिपोर्ट बस!
- एक सार्वजनिक सूचना
- एप्पों की पालकी! जय कन्हैया लाल की!
- ऐन ऑफ़िशियल प्लांटेशन ड्राइव
- ऑफ़िस शोक
- ओम् जय उलूक जी भ्राता!
- कंघीहीन भाइयों के लिए ख़ुशख़बरी!
- कवि की निजी क्रीड़ात्मक पीड़ाएँ
- काम करे मेरी जूत्ती
- कालजयी का जयंती लाइव
- कालजयी होने की खुजली
- कुक्कड़ का राजनीतिक शोक
- कुछ तीखा हो जाए
- कुशल साहब, ग़ुसल लाजवाब
- केवल गाँधी वाले आवेदन करें
- कॉमेडी एक रिटायरी से
- क्षमाम्! क्षमाम्! चमचाश्री!
- खानदानी सांत्वना छाप मरहमखाना
- गधी मैया दूध दे
- गर्दभ कैबिनेट हेतु बुद्धिजीवी विमर्श
- चमचा अलंकरण समारोह
- चरणयोगी भोग्या वसुंधरा
- चला गब्बर बब्बर होने
- चार्ज हैंडिड ओवर, टेकन ओवर
- चुनाव करवाइए, कोविड भगाइए
- छगन जी पहलवान लोकतंत्र की रक्षा के अखाड़े में
- जनतंत्र द्रुत प्रगति पर है
- जाके प्रिय न बॉस बीवेही
- जी ज़नाब का मिठाई सेटिंग दर्शन
- जैसे तुम, वैसे हम
- जो सुख सरकारी चौबारे वह....
- ज्ञानपीठ कोचिंग सेंटर
- टट्टी ख़त्म
- ट्रायल का बकरा मैं मैं
- ट्रिन.. ट्रिन... ट्रिन... ट्रिन...
- ठंडी चाय, तौबा! हाय!
- ठेले पर वैक्सीन
- डेज़ी की कमर्शियल आत्मकथा
- डोमेस्टिक चकित्सक के घर कोराना
- तीसरे दर्जे का शुभचिंतक
- त्रस्त पतियों के लिए डायमंड चांस
- त्रासदी विवाहित इश्क़िए की
- दंबूक सिंह खद्दरधारी
- दीर्घायु कामना को उग्र बीवी!
- धुएँ का नया लॉट
- न काहू से दोस्ती, न काहू की ख़ैर
- नंगा सबसे चंगा
- नई नाक वाले पुराने दोस्त
- नमः नव मठाधिपतये
- नशा मुक्ति केंद्र में लेखक
- नो कमेंट्स प्लीज!
- नक़लं परमं धर्मम्
- पधारो म्हारे मोबाइल नशा मुक्ति धाम
- परसाई की पीठ पर गधा
- पशु-आदमी भाई! भाई!
- पहली बार मज़े
- पार्टी सौभाग्य श्री की तलाश
- पावर वालों का पावरफ़ुल कुत्ता
- पुरस्कार पाने का रोडमैप
- पुरस्कार रोग से लाचार और मैं तीमारदार
- पुल के उठाले में नेता जी
- पेपर लीकेज संघ ज़िंदाबाद!
- पैदल चल, मस्त रह
- पोइट आइसोलेशन में है वसंत!
- पोलिंग की पूर्व संध्या पर नेताजी का उद्बोधन
- फिर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
- फोटुओं और कार्यक्रमों का रिश्ता
- बंगाली बाबा परीक्षक वशीकरण वाले
- बधाई हो बधाई!!
- बाबा के डायपर और ऑफ़िस में हाइपर
- बुद्धिजीवी मेकर
- बूढ़ों के लिए ख़ुशख़बरी!
- बेगम जी के उपवास में ख़्वारियाँ
- बैकुंठ में जन्म लेती कुंठाएँ
- ब्लैक मार्किटियों की गूगल मीट
- भगौड़ी बीवी और पति विलाप
- भाड़े की देशभक्ति
- भोलाराम की मुक्ति
- मंत्री जी इंद्रलोक को
- मच्छर एकता ज़िंदाबाद!
- मातादीन का श्राप
- मातादीनजी का कन्फ़ैशन
- माधो! पग-पग ठगों का डेरा
- मार्जन, परिमार्जन, कुत्ता गार्जियन
- मालपुआमय हर कथा सुहानी
- मास्टर जी मंकी मोर्चे पर
- मिक्सिंग, फिक्सिंग और क्या??
- मुहब्बत में राजनीति
- मूर्तिभंजक की मूर्ति का चीरहरण
- मेरी किताब यमलोक पहुँची
- मेरे घर अख़बार आने के कारण
- मॉर्निंग वॉक और न्यू कुत्ता विमर्श
- मोबाइल लोक की जय!
- यमराज के सुतंत्र में गुरुजी
- यान के इंतज़ार में चंद्र सुंदरी
- राइटरों की नई राइटिंग संहिता
- राजनीतिक निवेश में ऐश ही ऐश
- रामदास, ठंड और बयानू सिकंदर
- रिटायरमेंट का मातम
- रिटायरियों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम
- रैशनेलिटि स्वाहा
- लिंक बनाए राखिए . . .
- लिटरेचर फ़र्टिलिटी सेंटर
- लो, कर लो बात!
- वदाइयाँ यार! वदाइयाँ!
- विद द ग्रेस ऑफ़ ऑल्माइटी डॉग
- विनम्र श्रद्धांजलि पेंडिंग-सी
- वीवीआईपी के साथ विश्वानाथ
- वैक्सीन का रिएक्शन
- वैष्णवी ब्लड की जाँच रिपोर्ट
- व्यंग्य मार्केटिंग में बीवियाँ
- शर्मा जी को कुत्ता कमान
- शुभाकांक्षी, प्यालीदास!
- शेविंग पाउडर बलमा
- शोक सभा उर्फ टपाजंलि समारोह
- सजना है मुझे! हिंदी के लिए
- सम्मान लिपासुओं के लिए शुभ सूचना
- सम्मानित होने का चस्का
- सर जी! मैं अभी भी ग़ुलाम हूँ
- सरकार का पुतला ज़िंदाबाद!
- सर्व सम्मति से
- सामाजिक न्याय हेतु मंत्री जी को ज्ञापन
- साहब और कोरोना में खलयुद्ध
- साहित्य में साहित्य प्रवर्तक अडीशन
- सूधो! गब्बर से कहियो जाय
- सॉरी सरजी!
- स्टेट्स श्री में कुत्तों का योगदान
- स्याही फेंकिंग सूची और तथाकथित साली की ख़ुशी
- स्वर्गलोक में पारदर्शिता
- हँसना ज़रूरी है
- हम हैं तो मुमकिन है
- हाथ जोड़ता हूँ तिलोत्तमा प्लीज़!
- हादसा तो होने दे यार!
- हाय! मैं अभागा पति
- हिंदी दिवस, श्रोता शून्य, कवि बस!
- हिस्टॉरिकल भाषण
- हैप्पी बर्थडे टू बॉस के ऑगी जी!
- ख़ुश्बू बंद, बदबू शुरू
- ग़ुरबत में शरबत
- ज़िंदा-जी हरिद्वार यात्रा
- ज़िम्मेदारों के बीच यमराज
- फ़र्ज़ी का असली इंटरव्यू
- फ़ेसबुकोहलिक की टाइम लाइन से
- फ़्री का चंदन, नो चूँ! नो चाँ नंदन!
- फ़्री दिल चेकअप कैंप में डियर लाल
- कविता
- पुस्तक समीक्षा
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-