मिक्सिंग, फिक्सिंग और क्या??

05-02-2019

मिक्सिंग, फिक्सिंग और क्या??

डॉ. अशोक गौतम

पाठकों से छिपते, ख़ुद को ख़ुद से छिपाते- बड़ी मुस्तैदी से ठीक वैसे ही व्यंग्य के बीच कहानी मिक्स कर रहा था जैसे हमारा दूध वाला अपनी आँखें बंद कर कि उसे कोई देख नहीं रहा है, दूध में पानी मिक्सियाता है, लाला चावल में कंकड़ मिक्सियाता है, शुद्ध गाय का देसी घी बेचने वाला जैसे शुद्ध गाय के देसी घी में चर्बी मिक्सियाता है। नेता जैसे विचारों में भगवान से क्षमा माँगता भ्रष्टाचार मिक्सियाता है, वामपंथी जैसे अपने विचारों में समय की माँग के अनुरूप धर्मसापेक्षता मिक्सियाता है कि तभी प्रभु आ धमके और मुझे गुस्साते बोले, "हे पद्मश्री के दावेदार! यार, बड़ी जल्दी हो गए तुम तो बीमार! मैं तो तुम्हें लंबी रेस का घोड़ा मानता था। पर तुम तो सौ मीटर घिसटने के बाद ही अपनी पर उतर आए! साहित्यकार होकर ये क्या कर रहे हो? पाठकों से नहीं, तो कम से कम मुझसे तो डरो। मेरे ही सामने, मेरा ही नाम लेते, व्यंग्य में कहानी की मिक्सिंग धड़ल्ले से कर रहे हो? देशवासियों का खानपान शुद्ध नहीं तो कम से कम उनको साहित्य तो शुद्ध परोसो!"

एक साहित्यकार मिक्सिंग करता रंगे हाथों पहली बार पकड़ा गया सो मेरा सिर शर्म से झुकने लगा। साहित्यकार को किसी की रचना चोरी करने पर उतनी शर्म महसूस नहीं होती जितनी रचना में मिक्सिंग करने पर होती है। 

मेरी जगह कोई लाला मिक्सियाता पकड़ा जाता तो वह भगवान को ही ग़ुस्सा होते डाँटता, "रे भगवान! तुम्हें शर्म नहीं आती? ख़ुद तो कुछ करते-धरते नहीं, सारा दिन मंदिर में पड़े-पड़े भक्तों का चढ़ावा इकट्ठा करते, भक्तों की चीख-पुकार इस कान से सुन उस कान से निकालते रहते हो। अब मेरे काम में भी विघ्न डालने लगे? मिक्सिंग करना मेरा वैधानिक चेतावनी के बाद का संवैधानिक अधिकार है। मुझे रोकने वाले आख़िर तुम होते ही कौन हो? सरकार तक तो हमें कुछ नहीं कहती। तुम सरकार से बड़े कब से हो गए प्रभु? अपनी सीमाओं में रहो वर्ना..... मैं भी देखता हूँ, आख़िर तुम होते कौन हो मुझे मिक्सिंग करने से रोकने वाले?"

आख़िर मैंने अपने को जैसे-तैसे सँभालते, अपनी हीन भावना पर कंट्रोल करते प्रभु से कहा, "तो प्रभु! क्या हो गया जो व्यंग्य में कहानी की मिक्सिंग कर रहा हूँ? माना, उपभोक्ता और पाठक सब जानता है कि दूध में पानी नहीं चल सकता, व्यंग्य में कहानी नहीं चल सकती। दोनों अलग - अलग हैं। चावल में कंकड़ नहीं चल सकते, गर्म मसाले में गधे की लीद नहीं चल सकती, पर ये सब जानने के बावूजद भी उपभोक्ता मज़े से व्यंग्य में मिक्स कहानी को हज़म कर लेता है। गर्म मसाले में मिक्स गधे की लीद को हज़म कर लेता है। दूध में मिले जल को बेपरवाह हज़म कर लेता है कि चलो, नल में जल न सही तो न सही, दूध के माध्यम से शरीर में जल तो जा रहा है। इसी बहाने शरीर में जल तत्व की कुछ न कुछ मात्रा तो पा रहा है। मिक्सिंग और फिक्सिंग इस देश के मूलाधार हैं। इनके बिना देश एक क़दम नहीं चल सकता। ये दोनों हमारी सभ्यता और संस्कृति के महत्वपूर्ण अंग हैं। ये दोनों हमारी जीवन शैली हैं, ये दोनों हमारे जीवन जीने के ढंग हैं। इनके विरुद्ध मीडिया वालों के अतिरिक्त कोई कुछ कहता नहीं। उन्हें ख़बर चलानी होती है, इन्हें ख़बर बनानी होती है। 

"पर प्रभु! अगर कोई इनके विरुद्ध कहे भी तो सुनने वाला यहाँ है ही कौन? जो मिक्सिंग और फिक्सिंग करने वालों को पकड़ने के लिए वेतन पर रखे गए हैं, वे ख़ुद ही मिक्सिंग और फिक्सिंग के शिकार हैं। मिक्सिंग और फिक्सिंग करने वालों से हफ़्ता वसूलने को लाचार हैं। उन्हें जैसे सरकार ने नौकरी ही मिक्सिंग और फिक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए दी है। इसलिए भैया, करो फिक्सिंग-मिक्सिंग! जितनी चाहे करो। हमारे होते हुए हे मिक्सिंग, फिक्सिंग के पुजारियों, तुम्हारा कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।

"प्रभु! इस देश की जनता को अब सरकार से लेकर आचार तक सब मिकस्ड और फिक्सड ही पसंद आते हैं। जिसमें मिक्सिंग नहीं, वह आज की डेट में बाज़ार में बिकता नहीं। जहाँ फिक्सिंग नहीं, वह किसी के आगे टिकता नहीं। सड़क से संसद तक मिक्सिंग और फिक्सिंग ही गुंजायमान है। ये दोनों वक़्त की माँग हैं प्रभु! वक़्त की माँग को इग्नोर न करो। मुझे अपना काम करने दो और तुम भी अपने काम से जो कहीं जा रहे हो, तो प्लीज़ आगे बढ़ो। संपादक का फ़ोन पर फ़ोन आ रहा है कि जल्दी व्यंग्य के नाम पर कुछ भी भेज मारो, नहीं तो कल का अख़बार बिन व्यंग्य ही जा रहा है।" 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
पुस्तक समीक्षा
कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

लेखक की पुस्तकें