चराग़े-दिल

ये सायबां है जहां, मुझको सर छुपाने दो
करम ख़ुदा का है सब पर, वो आज़माने दो।
 
जो दिल के तार न छेड़े थे हमने बरसों से
उन्हें तो आज अभी छेड़ कर बजाने दो।
 
ख़फा न तुम हो किसी से भी देखकर काँटे
कि फूल कहता है जो कुछ, उसे बताने दो।
 
कभी तो दर्द भुलाकर भी मुस्कराओ तुम
न दर्द के वो पुराने कभी बहाने दो।
 
ख़फ़ा हुई है खुशी इस क़दर भी क्यों हमसे
ग़मों का जश्‌ने-मुबारक हमें मनाने दो।
 
उदासियों को छुपाओ न दिल में तुम ‘देवी’
कभी लबों को भी कुछ देर मुस्कराने दो।

<< पीछे : अँधेरी गली में मेरा घर आगे : ख़ता अब बनी है सज़ा का फ़साना >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो