चराग़े-दिल

तारों का नूर लेकर ये रात ढल रही है
दम तोड़ती हुई इक शम्अ जल रही है।

नींदों की ख़्वाहिशों में रातें गुज़ारती हूँ
सपनों की आस अब तक दिल में ही पल रही है।

ऐसे न डूबते हम पहले जो थाम लेते
मौजों की गोद में अब कश्ती सँभल रही है।

तुम जब जुदा हुए तो सब कुछ उजड़ गया था
तुम आ गए तो दुनियाँ करवट बदल रही है।

इस ज़िंदगी में रौनक़ कम तो नहीं है ‘देवी’
बस इक तेरी कमी ही दिन रात खल रही है।

<< पीछे : लबों पर गिले यूँ भी आते रहे हैं आगे : अपने जवान हुस्न का सदक़ा उतार… >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो