चराग़े-दिल

आँधियों के भी पर कतरते हैं
हौसले जब उड़ान भरते हैं

 

गै़र तो गै़र हैं चलो छोड़ो
हम तो बस दोस्तों से डरते हैं

 

जिंदगी इक हसीन धोका है
फिर भी हँस कर सुलूक करते हैं

 

राह रौशन हो आने वालों की
हम चराग़ों में खून भरते हैं

 

खौफ़ तारी है जिनकी दहशत का
लोग उन्हीं को सलाम करते हैं

 

कल तलक सच के रास्तों पर थे
झूठ के पथ से अब गुज़रते हैं

 

हम भला किस तरह से भटकेंगे
हम तो रौशन ज़मीर रखते हैं

 

आदमी देवता नहीं फिर भी
बन के शैतान क्यों विचरते हैं

<< पीछे : उड़ गए बालो-पर उड़ानों में आगे : ताज़गी कुछ नहीं हवाओं में >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो