चराग़े-दिल (रचनाकार - देवी नागरानी)
रेत पर तुम बनाके घर देखोरेत पर तुम बनाके घर देखो
कैसे ले जायेगी लहर देखो।
सारी दुनिया ही अपनी दुशमन है
कैसे होगी गुज़र-बसर देखो।
शब की तारीकियाँ उरूज पे हैं
कैसे होती है अब सहर देखो।
खामुशी क्या है तुम समझ लोगे
पत्थरों से भी बात कर देखो।
वो मेरे सामने से गुज़रे हैं
मुझसे हों जैसे बेख़बर देखो।
रूह आज़ाद फिर भी कैद रहे
तन में भटके हैं दर- बदर देखो।
सोच की शम्अ बुझ गई ‘देवी’
दिल की दुनियाँ में डूबकर देखो।
विषय सूची
- अहसास की रोशनी- 'चराग़े-दिल' : समीक्षकः मा.ना.नरहरि
- चराग़े-दिल - कुछ विचार
- कविता क्या है? : देवी नागरानी
- कितने पिये हैं दर्द के, आँसू बताऊँ क्या
- दीवारो-दर थे, छत थी वो अच्छा मकान था
- देखकर मौसमों के असर रो दिये
- उड़ गए बालो-पर उड़ानों में
- आँधियों के भी पर कतरते हैं
- ताज़गी कुछ नहीं हवाओं में
- या बहारों का ही ये मौसम नहीं
- डर उसे फिर न रात का होगा
- बारिशों में बहुत नहाए हैं
- लबों पर गिले यूँ भी आते रहे हैं
- तारों का नूर लेकर ये रात ढल रही है
- अपने जवान हुस्न का सदक़ा उतार दे
- बाक़ी न तेरी याद की परछाइयाँ रहीं
- सपने कभी आँखों में बसाए नहीं हमने
- कैसे दावा करूँ मैं
- झूठ सच के बयान में रक्खा
- तू न था कोई और था फिर भी
- गर्दिशों ने बहुत सताया है
- दर्द बनकर समा गया दिल में
- छीन ली मुझसे मौसम ने आज़ादियाँ
- चराग़ों ने अपने ही घर को जलाया
- हिज्र में उसके जल रहे जैसे
- तेरे क़दमों में मेरा सजदा है
- दिल को हम कब उदास रखते हैं
- ख़्यालों ख़्वाब में ही महफिलें सजाता है
- हमने चाहा था क्या और क्या दे गई
- चोट ताज़ा कभी जो खाते हैं
- वो अदा प्यार भरी याद मुझे है अब तक
- ठहराव ज़िंदगी में दुबारा नहीं मिला
- जाने क्या कुछ हुई ख़ता मुझसे
- अँधेरी गली में मेरा घर
- ये सायबां है जहां, मुझको सर छुपाने दो
- ख़ता अब बनी है सज़ा का फ़साना
- बहता रहा जो दर्द का सैलाब था न कम
- बुझे दीप को जो जलाती रही है
- कोई षडयंत्र रच रहा है क्या
- तर्क कर के दोस्ती फिरता है क्यों
- कितने आफ़ात से लड़ी हूँ मैं
- यूँ उसकी बेवफ़ाई का मुझको गिला न था
- रिश्ता तो सब ही जताते हैं
- बहारों का आया है मौसम सुहाना
- राज़ दिल में छिपाए है वो किस कदर
- नहीं उसने हरगिज रज़ा रब की पाई
- दीवार दर तो ठीक थे, बीमार दिल वहाँ
- हक़ीक़त में हमदर्द है वो हमारा
- सोच को मेरी नई वो इक रवानी दे गया
- सोच की चट्टान पर बैठी रही
- बिजलियाँ यूँ गिरीं उधर जैसे
- सुनामी की ज़द में रही जिंदगानी
- कैसी हवा चली है मौसम बदल रहे हैं
- कितनी लाचार कितनी बिस्मिल मैं
- किसी से कभी बात दिल की न कहना
- ज़िंदगी इस तरह से जीता हूँ
- क्या बताऊँ तुम्हें मैं कैसी हूँ
- कुछ तो इसमें भी राज़ गहरे हैं
- बेसबब बेरुख़ी भी होती है
- बंद हैं खिड़कियाँ मकानों की
- ज़िंदगी रंग क्या दिखाती है
- ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो
- नगर पत्थरों का नहीं आशना है
- रेत पर घर जो अब बनाया है
- चलें तो चलें फिक्र की आँधियाँ
- दर्द से दिल सजा रहे हो क्यों
- स्वप्न आँखों में बसा पाए न हम
- देखी तबदीलियाँ जमानों में
- लगती है मन को अच्छी
- ज़िंदगी मान लें बेवफ़ा हो गई
- पंछी उड़ान भरने से पहले ही डर गए
- ग़म के मारों में मिलेगा, तुमको मेरा नाम भी
- वो रूठा रहेगा उसूलों से जब तक
- जितना भी बोझ हम उठाते हैं
- जो मुझे मिल न पाया रुलाता रहा
- ख़ुशी का भी छुपा ग़म में कभी सामान होता है
- हैरान है ज़माना, बड़ा काम कर गए
- न सावन है न भादों है न बादल का ही साया है
- भटके हैं तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ
- हम अभी से क्या बताएँ
- मिलने की हर खुशी में बिछड़ने का ग़म हुआ
- गुज़रे हुए सुलूक पे सोचो न इस क़द
- देते हैं ज़ख़्म ख़ार तो देते महक गुलाब
- किस्मत हमारी हमसे ही माँगे है अब हिसाब
- आँसुओं का रोक पाना कितना मुश्किल हो गया
- कौन किसकी जानता है आजकल दुश्वारियाँ
- साथ चलते देखे हमने हादसों के काफ़िले
- मेरा शुमार कर लिया नज़ारों में जाने क्यों
- शहर में उजड़ी हुई देखी
- क्यों मचलता है माजरा क्या है
- क्यों खुशी मेरे घर नहीं आती
- मेरा वजूद टूटके बिखरा यहीं कहीं
- रेत पर तुम बनाके घर देखो
- दोस्तों का है अजब ढब, दोस्ती के नाम पर
- उस शिकारी से ये पूछो पर क़तरना भी है क्या
- देख कर तिरछी निगाहों से वो मुस्काते हैं
- मेरे वतन की ख़ुशबू
लेखक की कृतियाँ
- साहित्यिक आलेख
- कहानी
- अनूदित कहानी
- पुस्तक समीक्षा
- बात-चीत
- ग़ज़ल
-
- अब ख़ुशी की हदों के पार हूँ मैं
- उस शिकारी से ये पूछो
- चढ़ा था जो सूरज
- ज़िंदगी एक आह होती है
- ठहराव ज़िन्दगी में दुबारा नहीं मिला
- बंजर ज़मीं
- बहता रहा जो दर्द का सैलाब था न कम
- बहारों का आया है मौसम सुहाना
- भटके हैं तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ
- या बहारों का ही ये मौसम नहीं
- यूँ उसकी बेवफाई का मुझको गिला न था
- वक्त की गहराइयों से
- वो हवा शोख पत्ते उड़ा ले गई
- वो ही चला मिटाने नामो-निशां हमारा
- ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो
- अनूदित कविता
- पुस्तक चर्चा
- बाल साहित्य कविता
- विडियो
-
- ऑडियो
-