चराग़े-दिल

गम के मारों में मिलेगा, तुमको मेरा नाम भी
दिल-शिक्सतों में मिलेगा तुमको मेरा नाम भी।
 
जो ख़बर रखते हैं सब की खुद से लेकिन बेख़बर
उन अदीबों में मिलेगा तुमको मेरा नाम भी।
 
भीष्म बन कर सो रहे हैं सेज पर काँटों की जो
उन सलीबों मेँ मिलेगा तुमको मेरा नाम भी।
 
धन की दौलत की बदौलत रह गए कंगाल जो
उन गरीबों मेँ मिलेगा तुमको मेरा नाम भी।
 
इन्तहाए ज़ुल्म पर भी ज़ब्त से सीते है लब
उन श़रीफों मेँ मिलेगा तुमको मेरा नाम भी।
 
हार के पहले यकीं था जिनको अपनी जीत का
उन यकींनों में मिलेगा तुमको मेरा नाम भी।
 
हाथ फैलाते नहीं देवी जो दर पर गैर के
उन फकीरों मेँ मिलेगा तुमको मेरा नाम भी।

<< पीछे : पंछी उड़ान भरने से पहले ही डर… आगे : वो रूठा रहेगा उसूलों से जब तक >>

लेखक की कृतियाँ

साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
ग़ज़ल
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो