हे लेखनी!

01-12-2021

हे लेखनी!

अभिषेक पाण्डेय (अंक: 194, दिसंबर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

हे लेखनी! कुछ तो कहो, मौन न तुम यूँ रहो . . .
 
मौन अधरों की व्यथा देखो भला क्या कह रही है,
पीर अंतर की उमड़कर अश्रु बन क्यों बह रही है,
अवसाद फिर स्मृति पटल पर बादलों से तिर रहे हैं,
दृश्य जीवन के करुण फिर फिर पुनः से घिर रहे हैं,
 
आज मन की पीर को तुम शून्य काग़ज़ से कहो,
हे लेखनी! कुछ तो कहो, मौन न तुम यूँ रहो . . .
 
गहन तम के अंध में डूबी हुई सम्पूर्ण काया,
और जीवन के क्षितिज पर है कुहासा घना छाया,
आज इस तमपुंज को आलोक का वरदान दो,
व्यक्त करके सब व्यथा, अग्रिम समर का गान दो,
 
आज उर के ज्वार को संसार भर से जा कहो,
हे लेखनी! कुछ तो कहो, मौन न अब यूँ रहो . . .

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
स्मृति लेख
गीत-नवगीत
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता - हाइकु
कहानी
बाल साहित्य कविता
किशोर साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में