भीष्म – कृष्ण संवाद

01-08-2021

भीष्म – कृष्ण संवाद

अभिषेक पाण्डेय (अंक: 186, अगस्त प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

व्रती भीष्म के बाणों से,
पाण्डव दल का संहार देख।
क्रोधातुर हो श्रीभगवान् उठे,
प्रत्यक्ष धर्म की हार देख॥
 
चक्का ले रथ का हाथों में,
वे ओर भीष्म की दौड़ पड़े।
थर थर काँपते थे दोनों दल,
कुछ थे सहमे, कुछ मौन खड़े॥
 
समीप भीष्म के जाकर के,
वे गर्जित मेघों सम बोल उठे।
कँप - कँप कँपने लगी धरा,
लोक चतुर्दिश डोल उठे॥
 
हे भीष्म सुनो रक्षार्थ धर्म के ,
निज का मैं प्रण तजता हूँ।
सावधान हो जाओ तुम,
मैं अभी तुम्हारा वध करता हूँ॥
 
अभिमान अपना छोड़कर,
रथ त्यागकर, कर जोड़कर।
वह योद्धा मही पर आ गया,
भाल उसका झुक गया,
मानो निधि कोई पा गया॥
 
बोला समीप जाकर प्रभु के,
हे केशव! इस तुच्छ सेवक के वचन का,
मान तुमने रख लिया।
निज वचन को त्यागकर भी,
अभिमान मेरा ढक लिया॥
 
मुक्त करो हे केशव मुझको,
अब इस जर्जर काया से।
सौभाग्य मेरा अति गुरुतर है,
यदि मैं मरूँ, तुम्हारे हाथों की माया से॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
गीत-नवगीत
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता - हाइकु
कहानी
बाल साहित्य कविता
किशोर साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में