सम्बन्ध 

15-04-2024

सम्बन्ध 

निर्मल कुमार दे (अंक: 251, अप्रैल द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

“अरे वाह! आ गई!” डोर बेल्ल की आवाज़ सुन दीपक बाबू ने दरवाज़ा खोला, सामने पत्नी खड़ी थी। 

“क्लिनिक में आज ज़्यादा भीड़ नहीं थी। चश्मा भी मिल गया,” पचपन वर्ष की सुधा ने कमरे के अंदर घुसते ही कहा। 

“वाह, घर की साफ़ सफ़ाई तो बहुत अच्छी की है तुमने,” सुधा ने पति की प्रशंसा की। 

“चलो हाथ मुँह धोकर बैठो। तुम्हारे लिए चाय बना कर लाता हूँ,” दीपक बाबू ने कहा। 

“एक कप अपने लिए भी तैयार कर लेना,” सुधा ने कहा। 

दीपक बाबू चाय बनाकर लाए और दोनों सोफ़े पर बैठकर चाय पीने लगे। 

“और सुनो अब किचन से तुम्हारी छुट्टी। पिछले पंद्रह दिनों से घर गृहस्थी का सारा काम तुमने किया। बहुत-बहुत शुक्रिया।”

“अरे काहे को शुक्रिया। तुम कहती थी कि पति पत्नी का काम कभी नहीं कर सकता है। दाई की अनुपस्थिति में सब काम मैंने कर दिया न।” 

पति की बातें सुन मुस्कुराते हुए सुधा ने कहा, “वाकई तुम महान हो।”

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
कविता - हाइकु
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में