धूप और बारिश

15-07-2021

धूप और बारिश

निर्मल कुमार दे (अंक: 185, जुलाई द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

पंद्रह दिन पहले पति की मृत्यु हो गई थी। श्राद्ध-क्रिया आदि संपन्न हो जाने के बाद क़रीबी रिश्तेदार भी अपने अपने घर वापस जा चुके थे।

चालीस वर्ष की माँ को कमरे में गुमसुम बैठी देख इकलौता बेटा संजीव माँ के घुटने के पास बैठा और उसने कहा, "अब हमलोग कैसे जियेंगे मम्मी, सभी कहते हैं, पिताजी बरगद के पेड़ के समान थे, उनकी छाया से वंचित हो गए हमलोग।"

बारह साल के बेटे की बातें सुन माँ ने उसके माथे पर हाथ फेरते हुए कहा, "बेटा तुम ज़्यादा चिंता नहीं करो, मैं हूँ न, बरगद का पेड़ नहीं बन सकती, तुम्हारे लिए छाता ज़रूर बन सकती हूँ। सुख–दुख की गर्मी बरसात में तुम्हारी रक्षा करूँगी।"

बेटे ने माँ के आँचल से उसकी आँखों को पोंछते हुए कहा, "मम्मी, तुम भी नहीं रोना,पढ़-लिखकर मैं भी बड़ा आदमी बनूँगा और तुम्हारा सहारा भी।"

"ज़रूर बेटा, धैर्य और हिम्मत से हम लोग  आगे का सफ़र तय करेंगे," बेटे को सीने से चिपका कर माँ ने कहा।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
कविता - हाइकु
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में