भीख

निर्मल कुमार दे (अंक: 200, मार्च प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

दो रुपये के सिक्के को उठाते हुए आठ साल की मुन्नी अपने गोद में तीन साल के भाई को कहा, “कितना अपमान है भाई भीख माँगने में,” एक आदमी दो रुपये का एक सिक्का सामने फेंक कर चला गया था। 

“अरे तुम अभी नहीं समझोगे भाई! काश! बाबूजी शराबी और निखट्टू नहीं होते!” 

मुन्नी की आँखें भर गई थी। 

“माँ भी कितनी कमज़ोर हो गई है। बीमार भी। तीन दिनों से काम पर भी नहीं गई है,” मुन्नी बुदबुदा रही थी। 

“ऐ लड़की! तुम भीख क्यों माँग रही हो?” प्रश्न सुनकर मुन्नी का ध्यान बँटा। उसने देखा सामने एक औरत खड़ी थी। 

“भूख मिटाने!” 

“तुम्हारे माँ-बाप?” 

“माँ बीमार हैं और बाबूजी. . . ” मुन्नी आगे कुछ बोल नहीं पाई। 

महिला को अपने प्रश्न से पछतावा हुआ। पचास रुपये का एक नोट मुन्नी को देते हुए कहा, “मम्मी की दवाई के लिए ये रुपये रख लो।” 

“और सुनो आगे भीख नहीं माँगना। मम्मी को कहना सरकारी स्कूल की शिक्षिका से मिल ले। तुम्हारी पढ़ाई की ज़रूरत है।” 

“मैं भी तो बग़ल की सपना की तरह स्कूल जाना चाहती हूँ, लेकिन बाबूजी भेजना नहीं चाहते।” 

मुन्नी की बातें सुन महिला ने बच्ची की पढ़ाई का भार उठाने का निश्चय किया। 

“तुम ज़रूर पढ़ोगी बेटा,” महिला ने कहा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - हाइकु
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में