कायर

निर्मल कुमार दे (अंक: 245, जनवरी द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

हाँ, मैं भी बदल चुका हूँ
उन्मादी भीड़ से डरा हुआ
एक पराजित शेर 
कब तक 
जीता रहूँ, 
आँखों से नींद है ग़ायब 
डर लग रहा है
कोई पत्थर
या बम
मेरे घर पर 
नहीं आ गिरे, 
सोचता हूँ
तिमिर पसंद लोगों से
उजाले की बात क्योंकर करूँ
शुतुरमुर्ग-सा 
अपने को समेट लिया है; 
मुझे मालूम है
इतिहास के पन्ने में 
कायरों की सूची में
मेरा भी नाम होगा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - हाइकु
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में