साहस

निर्मल कुमार दे (अंक: 282, अगस्त प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

“सुना है कि शबनम का का अफ़ेयर चल रहा है अपने ही एक सहकर्मी के साथ। दोनों शादी करने की सोच रहे हैं।”

“कौन शबनम?” पति ने पूछा। 

“अरे, चौक बाज़ार में जिसकी जूते की दुकान है उसकी बेटी है शबनम। पढ़ी-लिखी है, देखने में भी बहुत सुंदर है।”

“अच्छी बात है। अपने सहकर्मी से शादी करने में कोई बुराई नहीं है।”

“लेकिन लड़का तो विधर्मी है!” पत्नी ने कहा। 

“तब तो बहुत मुश्किल है। मध्यम वर्गीय परिवार की बेटी की शादी विधर्मी युवक से . . . माँ बाप शायद ही सहमति देंगे,” पति ने शंका ज़ाहिर करते हुए कहा। 

“मुझे तो डर लगता है” . . . पत्नी ने कहा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - क्षणिका
कविता-सेदोका
कविता-मुक्तक
कविता - हाइकु
अनूदित कविता
ललित निबन्ध
ऐतिहासिक
हास्य-व्यंग्य कविता
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
रचना समीक्षा
ललित कला
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में