मित्रता
निर्मल कुमार दे
(पौराणिक कथा पर आधारित)
सुदामा ने पूजा-अर्चना करने के बाद पत्नी की ओर देखा। पत्नी को उदास देख पूछा, “क्या बात है सुशीला, कुछ उदास लग रही हो?”
पत्नी बोली, “कुछ नहीं, प्रसाद ग्रहण कीजिए।”
पत्नी ने दो बतासे और पानी दिया।
दोनों चारपाई पर बैठ बात करने लगे।
पत्नी ने अपनी चिंता बताई, “देखो जी, आज चावल बिल्कुल नहीं है। बच्चों को क्या खिलाऊँगी? हम लोग एक दो दिन भूखे रह सकते हैं, पर बच्चे भूखे कैसे रहेंगे?”
सुदामा निश्चिंत थे, “नारायण-नारायण! उनकी कृपा से कुछ न कुछ व्यवस्था हो जाएगी।”
पत्नी ने फिर कहा, “लेकिन इस तरह से कब तक चलेगा?”
सुदामा शान्त थे, “मुझ जैसे ब्राह्मण के पास धन-दौलत कहाँ से आयेगी? पूजा पाठ से जो मिल जाए, उसीसे संतुष्ट होकर जीवन निर्वाह हो जाएगा, सुशीला।”
पत्नी उलहाना दिया, “आप तो यजमानों से अधिक कुछ माँगते भी नहीं।
सुदामा चौंके, “नारायण-नारायण! क्या कहती हो, सुशीला। ब्राह्मण के लिए आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं। सांदीपनि ऋषि से मैंने यह सीखा कि ‘विद्वान निर्धन हो सकता है, पर दीन नहीं। भीख माँगने अथवा पारिश्रमिक से अधिक माँग करने से अनर्थ हो जाता है।”
पत्नी ने कहा, “ठीक है आर्यपुत्र! लेकिन एक बात कहूँ, बुरा तो नहीं मानेंगे?”
सुदामा ने पत्नी की ओर देखते हुए पूछा, “कहो सुशीला, क्या कहना चाहती हो? पत्नी की बात से मैं क्यों बुरा मानूँगा?”
पत्नी कहना आरम्भ किया, “आपने जिस सांदीपनि ऋषि के आश्रम में ज्ञानार्जन किया वहाँ आपके सखा श्रीकृष्ण ने भी शिक्षा ग्रहण की। आप कहते भी हैं वे आपके परम मित्र हैं।”
सुदामा बोले, “बिल्कुल हैं। द्वारका के राजा श्री कृष्ण मेरे सहपाठी और परम मित्र हैं।”
सुशीला संशय प्रकट किया, “श्रीकृष्ण राजा और उनके मित्र रंक?”
सुदामा ने समझाया, “मित्रता में छोटे बड़े राजा-रंक का भेद नहीं होता सुशीला। श्रीकृष्ण परम स्नेही हैं। मेरे सखा मेरे आदर्श हैं।”
सुशीला परामर्श दिया, “क्यों नहीं आप एक बार अपने मित्र से मिल आएँ! आपकी निर्धनता देख वे अवश्य कुछ देंगे आपको।”
सुदामा ने अपनी विवशता प्रकट की, “नारायण-नारायण!” कैसे उनसे कुछ माँगूँगा सुशीला? मैं अपने सखा की आँखों में गिर नहीं जाऊँगा?”
पत्नी प्रोत्साहित किया, “आपको माँगने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी आर्यपुत्र! बरसों से आपके मित्र की कीर्ति की बातें सुनती आ रही हूँ। वे आपको निराश नहीं करेंगे। एक बार मित्र से मिल लेने में क्या हानि है।
बरसों बाद दो मित्र मिलेंगे कितनी प्रसन्नता होगी आप दोनों को।”
पत्नी की बातों से सुदामा को श्रीकृष्ण के साथ बिताये दिनों की यादें हरी हो गईं।
“ठीक है सुशीला, तुम कह रही हो तो मैं जाऊँगा, लेकिन अपने दोस्त से बरसों बाद मिलूँगा तो . . . उनके लिए कुछ भेंट . . .!”
पत्नी ने बीच में ही टोकते हुए कहा, “आपके मित्र राजा और आप निर्धन ब्राह्मण! अपना प्रेम भाव देकर मित्र को प्रसन्न कर देंगे आप।”
सुदामा ने बड़े नम्र होकर कहा, “फिर भी कुछ . . . लेकर जाता तो सखा को प्रसन्नता होती।”
“ठीक है, मैं देखती हूँ,” सुशीला ने कहा और रसोई घर में प्रवेश किया।
सुशीला ने देखा, भंडार में दो मुट्ठी चावल, और यजमान के घरों से मिला थोड़ा चूड़ा है। बाहर आकर बोली,
“आर्य पुत्र, आपके मित्र के लिए दो मुट्ठी चावल है। आप थोड़ा-सा चूड़ा खा लें और आज ही द्वारका के लिए प्रस्थान करें।”
“जानती हो सुशीला, आश्रम में श्रीकृष्ण मेरे हिस्से का कुछ चबैना और फल चुपके से खा जाता था,” सुदामा कहना चाहते थे पर कह नहीं पाए।
भोजन करने के बाद सुदामा अपने मित्र की द्वारिकापुरी के लिए निकल पड़े।
अक्षय तृतीया के दिन सुदामा द्वारिका पुरी पहुँचे।
लम्बा रास्ता और कड़ी धूप, थकावट से सुदामा के चेहरे का रंग उतरा हुआ था।
द्वारिका की साज-सज्जा देख सुदामा पहली बार अपनी दैन्य दशा को समझ पाए।
द्वार पर एक निर्धन ब्राह्मण को देख द्वारपाल ने उनसे पूछा, “हे विप्र आप कौन हैं? आपका कैसे आना हुआ?”
“श्रीकृष्ण मेरे गुरुभाई हैं। मैं उनसे मिलने आया हूँ। मेरा नाम सुदामा है,” सुदामा ने जवाब दिया।
द्वारपाल सुदामा की बात सुनकर अचरज में पड़ गया।
“ठीक है, आप ठहरिए! मैं भूपति श्रीकृष्ण को आपका संदेश देता हूँ।”
द्वारपाल से सुदामा का नाम सुनते ही श्रीकृष्ण नंगे पाँव अपने बचपन के मित्र से मिलने द्वार पर पहुँचे और सुदामा को गले लगा लिया। श्री कृष्ण की आँखों से प्रेम के आँसू झरझर बहने लगे।
अपने मित्र को सम्मान के साथ राजगद्दी पर बैठाया। पत्नी रुक्मिणी के साथ स्वयं कृष्णजी ने सुदामा के पैर पखारे। सुदामा को फल-फूल, विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाने के बाद घर-परिवार की कुशल क्षेम पूछा।
हँसी-हँसी में श्रीकृष्ण ने पूछ ही लिया कि भाभी ने मेरे लिए क्या भेंट भेजी है।
श्रीकृष्ण ने देख लिया था कि सुदामा एक पोटली अपने बग़ल में छुपा रखी है।
स्वभाव से चंचल और विनोदी श्रीकृष्ण ने पोटली को एक तरह से छीनते हुए ले ली।
श्रीकृष्ण समझ गए थे कि उनका मित्र लज्जा वश पोटली नहीं दे रहे हैं।
“वाह भैया, भाभी ने मेरे लिए कितनी स्वादिष्ट भेंट भेजी हैं,” श्री कृष्ण ने कहा।
“हाँ मित्र, तुम्हारी सुशीला भाभी साक्षात् लक्ष्मी हैं।”
श्री कृष्ण ने सुशीला भाभी के लिए प्रणाम कहा।
“भाई सुदामा, अब आप विश्राम कीजिए। मेरा सौभाग्य है कि आप आए,“श्री कृष्ण ने कहा।
मित्र के जीर्ण-शीर्ण शरीर और विपन्न हालत को देख श्रीकृष्ण को बहुत कष्ट हुआ।
सुदामा को बिन बताए श्रीकृष्ण ने अपने आदमी भेजकर सुदामा की झोपड़ी की जगह घर में सारी सुविधाओं से युक्त पत्नी तथा बच्चों के लिए सुंदर वस्त्र एवं आभूषण आदि की व्यवस्था के साथ भव्य भवन खड़ा करवा दिया।
सुदामा की पत्नी सुशीला दोनों के मैत्री भाव और श्रीकृष्ण की महानता से अभिभूत हो गई।
कुछ दिन ठहर कर सुदामा ने श्रीकृष्णजी से विदा लेकर घर के लिए प्रस्थान किया।
रास्ते में सुदामा मित्र के वैभव और व्यवहार की मन ही मन प्रशंसा कर रहे थे। परन्तु लौटते समय श्रीकृष्णजी के द्वारा कुछ नहीं दिए जाने पर मन ही मन आश्चर्य कर रहे थे, और सोच रहे थे कि पत्नी सुशीला से क्या कहूँगा—मित्र ने रिक्त-हस्त लौटा दिया।
गाँव पहुँचने पर अपनी झोपड़ी को न देख सुदामा को भारी चिंता हुई। झोपड़ी की जगह राजभवन खड़ा दिखाई दिया। कुछ देर बाद पत्नी सुशीला और बच्चों को सुंदर-सुंदर वस्त्रों और आभूषणों में देखकर सुदामा के चेतन मन में सारा रहस्य समझ में आ गया।
सुशीला पति को आनंदपूर्वक भवन के अंदर ले गई।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कहानी
- सांस्कृतिक कथा
- कविता - हाइकु
-
- कुहासा
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 001
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 002
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 003
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 004
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 005
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 006
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 007
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - 008
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - माँ – 001
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - होली – 001
- निर्मल कुमार दे – हाइकु - होली – 002
- कविता
-
- अन्याय का प्रतिरोध
- अपना देश
- अरुण यह मधुमय देश हमारा
- आत्मग्लानि
- आसमानी क़िला
- आज़ादी
- एक अहसास
- कायर
- किराए का टट्टू
- चौराहा
- जनतंत्र के प्रहरी
- जिजीविषा
- जीना इसी का नाम है
- तुम नहीं आए
- तुम्हारा ख़त
- तुम्हारा ख़त
- तेरा प्रतिबिंब
- नेताजी की चुनौती
- परिभाषाएँ बदल रही हैं
- पहली मुहब्बत
- मधुमास
- माँ
- मोनालिसा
- वर्ण पिरामिड
- विडम्बना
- शुभ दीपावली
- सरस सावन
- साथ-साथ
- सावन की घटा
- सफ़र मेरा सुहाना हो गया
- क़लम और स्याही
- ख़ुश्बू पसीने की
- लघुकथा
-
- अपने हिस्से का आसमान
- असामाजिक
- आँखें
- आत्मा की तृप्ति
- आस्तीन का साँप
- उदासी
- कचरे में मिली लक्ष्मी
- कबीरा खड़ा बाज़ार में
- कमी
- कश्मकश
- गुलाब की ख़ुश्बू
- घोड़े की सवारी
- चिराग़ तले अँधेरा
- चिरैया बिना आँगन सूना
- चेहरे का रंग
- जहाँ चाह वहाँ राह
- जीत
- जुगाड़
- जोश
- ठेकुआ
- डस्टबिन
- डाकिया
- तक़दीर
- दर्द
- दाँव
- दीये का मोल
- दो टूक बात
- धिक्कार
- धूप और बारिश
- धृतराष्ट्र अभी भी ज़िन्दा है
- नई दिशा
- नहीं
- नास्तिक
- नीम तले
- नीम हकीम ख़तरा-ए-जान
- पहचान
- पहली पगार
- पुरानी किताबें
- पुश्तैनी पेशा
- प्याजी
- प्यासा पनघट
- बदलाव
- बरकत
- बहू
- बहू की भूमिका
- बुड़बक
- ब्लड प्रेशर
- भीख
- भेदभाव
- महँगाई मार गई
- माँ की भूमिका
- मैं ज़िन्दा नहीं हूँ
- रँगा सियार
- लड़ाई
- लेटर बॉक्स
- विकल्प
- शुक्रगुज़ार
- संवेदना
- सतरंगी छटा
- सन्नाटा
- सपने
- सफलता का राज़
- समझदारी
- सम्बन्ध
- सम्मान
- सर्दी
- सर्वनाश
- साहस
- सिंगल मदर
- सुकून
- सुर्ख़ियाँ
- सौ रुपए की सब्ज़ी
- हैप्पी दिवाली
- ख़ुद्दारी
- फ़र्क़
- कविता - क्षणिका
- कविता-सेदोका
- कविता-मुक्तक
- अनूदित कविता
- ललित निबन्ध
- ऐतिहासिक
- हास्य-व्यंग्य कविता
- किशोर साहित्य लघुकथा
- सांस्कृतिक आलेख
- रचना समीक्षा
- ललित कला
- साहित्यिक आलेख
- विडियो
-
- ऑडियो
-