दीये का मोल

01-11-2022

दीये का मोल

निर्मल कुमार दे (अंक: 216, नवम्बर प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

“इस साल भी दिवाली की ख़ुशी नसीब नहीं है! लोगों की आस्था कम हो गई है अपने धर्म पर, सिर्फ़ दिखावा कर रहे हैं,” बुढ़िया बुदबुदाये जा रही थी और टोकरी में दीयों को भर रही थी। 

“क्या हुआ दादी? क्यों समेट रही हो?” 

“क्या करूँ? सूर्यास्त हो गया। अंँधेरा छाने के पहले घर भी पहुँचना है। तीन कोस पैदल जाना है।”

“मुझे दीये लेने हैं दादी। पूरी टोकरी लेनी है,” युवक ने कहा। 

“काहे मज़ाक करते हो बेटा!”

“मज़ाक नहीं करता हूँ दादी। देखो हमारे दो साथी भी आ गए।” 

दोनों साथी पँहुचे और एक ने ख़ुशी से कहा, “आख़िर दीये वाली दादी मिल ही गई।”

“दादी, हमें सब दीये दे दो। हमलोग इस बार से सिर्फ़ मिट्टी के दीये जलाएँगे। 

बुढ़िया की आँखें गीली हो गईं। 

“सच! सच कहते हो बेटा?” 

“हाँ दादी। कितने देने होंगे सब दीयों के . . .?” 

“सौ रुपये। बस सौ रुपये दे दो।” बुढ़िया ने कहा। 

सौ रुपये का एक नोट देते हुए युवक ने कहा, “हैप्पी दिवाली दादी।”

बुढ़िया के चेहरे पर हँसी खिल गई। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - हाइकु
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में