अपने हिस्से का आसमान

15-11-2021

अपने हिस्से का आसमान

निर्मल कुमार दे (अंक: 193, नवम्बर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

कॉल बेल की आवाज़ सुनकर नंदिता ने अपने ससुर जी से कहा, "बाबूजी देखिए बाहर कौन हैं?"

ससुरजी बाहर आए और डाकिए से एक पैकेट लेकर ऊपर आए।

"बेटा! तुम्हारे नाम कुछ आया है। क्या है बेटा?"

"बाबूजी पत्रिका है दिवाली विशेषांक, "नंदिता ने देखा हमसफ़र का नया अंक है।

"डाक से क्यों मँगाई? बाज़ार में तो यह पत्रिका मिलती है।"

"बाबूजी! इसमें मेरी एक रचना छपी है, "संपादक ने लेखकीय प्रति भेजी है।

बहू के जवाब से ससुर को ख़ुशी हुई, "तुम कब से लिखने लगी? अनिल को पता है?"

"बाबूजी! यह मेरे हिस्से का आसमान है। घर में ख़ाली समय क्या करती, सोचा कुछ लिखना-पढ़ना ही हो जाए। अनिल बाबू रात ग्यारह बजे से पहले तो आते नहीं। आप और मम्मी जी नौ बजते-बजते खाना खाकर सोने चले जाते हैं।"

"ठीक है बेटा। अनिल को ख़ुशी ही होगी," ससुर जी ने कहा।

"अब आपके बेटे अनिल बाबू की प्रतिक्रिया देखनी है," नंदिता ने मन ही मन कहा।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
कविता - हाइकु
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में