घोड़े की सवारी

15-10-2021

घोड़े की सवारी

निर्मल कुमार दे (अंक: 191, अक्टूबर द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

"कैसी हो बेटी?"

"ठीक  हूँ पापा, आप कैसे हैं?"

"मैं भी ठीक हूँ। क्या कर रही हो?"

"निनि की तेल मालिश कर रही हूँ। बड़ी चंचल है। टुकुर-टुकुर देखती है। लगता है, सब समझती है," नंदिता ने कहा।

"अभी तो चार महीने की ही है तुम्हारी बेटी। बड़ी होने दो बिल्कुल तुम्हारे जैसी  होगी। तुम्हें अपना बचपन याद है बेटा?"

"हाँ पापा, आप को घोड़े बनते देख ख़ूब ख़ुश होती थी। सवारी करने में ख़ूब मज़ा आता था," नंदिता हँसने लगी।

"बरसों हो गए बेटी तुम्हें देखे। दामाद जी से कहना पापा याद करते हैं," आँखों की नमी को पोंछते हुए बुज़ुर्ग पिता ने मोबाइल रख दिया।

1 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता - हाइकु
कविता
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में