आत्मा की तृप्ति

15-06-2023

आत्मा की तृप्ति

निर्मल कुमार दे (अंक: 231, जून द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

“आज श्राद्ध कर्म संपन्न हो गया। ब्राह्मण भोज के बाद हित कुटुंबों ने भी भोज में शरीक होकर अपना फ़र्ज़ निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।”

“वो तो देख ही रहे हैं। ख़र्च भी बहुत हुआ होगा।”

“हाँ, इसमें कोई शक नहीं। पचास-साठ हज़ार रुपये तो ज़रूर ख़र्च होंगे। दिवंगत आत्मा की तृप्ति के लिए इतना कुछ तो करना ही पड़ता है।”

“लेकिन पचास-साठ रुपये का इंतज़ाम नहीं हो पाया बेचारा रामू के इलाज के लिए। तीन दिन की बेहोशी में ही उसने सब माया त्याग दी।”

“उम्र भी हो गई थी और बच भी जाता तो चलने-फिरने के लायक़ नहीं रहता। लकवा मार गया था।”

मैं आगे और कुछ क्या कहता? रामू की तृप्त आत्मा हँस रही होगी, मुझे ऐसा लगा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
कविता - हाइकु
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में