लेटर बॉक्स

15-05-2023

लेटर बॉक्स

निर्मल कुमार दे (अंक: 229, मई द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

“यह क्या है दादू? रंग उखड़ गया-सा लगता है और ज़ंग भी लग गई है।" 

“इसे लेटर बॉक्स कहते हैं। पहले यह बड़े काम का था। अब समय बदल गया है और इसकी कोई पूछ नहीं।”

"फिर भी इसे दीवार पर लटका क्यों रखा है?” 

“डाक विभाग की मजबूरी है दादू भाई।”

“डाक विभाग की मजबूरी!”

“उपेक्षा की मजबूरी। चलो तुम्हारे पापा मम्मी के आने के पहले सामने के बग़ीचे से घूम आते हैं।”

दोनों के क़दम बग़ीचे की ओर बढ़ गए। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता - हाइकु
कविता
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में