संवेदना
निर्मल कुमार देदो साल भी नहीं हुए थे शादी के, किरण विधवा हो गई। अभी तो मात्र बीस साल है उम्र उसकी। वैधव्य जीवन का दुख़ भोग चुकी सत्तर साल की तुलसी की रूह काँप गई जब उसने सुना कि पच्चीस साल का रंजन बाइक एक्सीडेंट में मारा गया।
पास पड़ोस के लोग जमा हो गए रंजन के घर के सामने। लोगों का, ख़ासकर औरतों का बुरा हाल हो गया जब सुना किरण का पूरा महीना चल रहा है। एक सप्ताह के अंदर किरण की डिलीवरी होने वाली है।
अम्लान जब घर आया तो माँ को रोते देख आश्चर्य हुआ, "क्या हुआ माँ,क्यों रो रही हो?" अम्लान ने पूछा।
माँ ने आँसू पोंछे और कहा, "बेटा,रंजन की मृत्यु हो गई।"
"कितना दुर्भाग्य है! माँ बाप का इकलौता बेटा, भरी जवानी में माँ बाप और जवान बीबी को बेसहारा छोड़ चला गया।"
"बेटा, तुम पढ़े-लिखे हो। तुमने हमारी सारी व्यथा को देखा है। दुख और लाचारी में तुम्हें मैंने खड़ा किया है। तुम मेरी एक बात सुनो।"
"हाँ माँ, बोलो, क्या बात बोलना चाहती हो?"
अम्लान ने वॉटर फ़िल्टर से ख़ुद एक ग्लास पानी निकाला, पानी पीकर माँ के पास बैठ गया।
माँ ने कहा, "कुछ दिनों के बाद किरण के माता-पिता से तुम ख़ुद मिलना, साथ ही रंजन के माता पिता से भी।”
"मिलूँगा माँ।"
"अगर माता-पिता और सास-ससुर को आपत्ति न हो, तो किरण के पुनर्विवाह में मदद करना," तुलसी देवी ने कहा।
"माँ अगर किरण राज़ी न हुई तो,” अम्लान ने टोका।
"उसकी उम्र अभी कच्ची है। अपने दुख भरे भविष्य की कल्पना नहीं कर पाएगी। समाज परिवार रीति-रिवाज़ की बात कर लोग उसे दिग्भ्रमित भी कर सकते हैं, ख़ुद माँ-बाप निर्णय नहीं ले पाएँगे। सही सलाह देने वाले लोग कम हैं। तुम शिक्षित और खुले विचार के हो। मैं चाहती हूँ तुम आगे बढ़ कर सही सलाह दो।"
अपनी माँ की बातों से अम्लान ख़ुश भी हुआ, चकित भी।
"अच्छा माँ, एक बात पूछता हूँ, तुम इतनी हमदर्द क्यों? तुमने बताया था कि रंजन के पिताजी ने भी तुम्हारे ख़िलाफ़ ग़लत बात बोला था।”
"बेटा, पाप से घृणा करना चाहिए, पापी से नहीं। मेरी हमदर्दी किरण और उसकी बदक़िस्मती से है। किरण के ससुर और सास भी उन लोगों में है जो मेरे वैधव्य पर नमक छिड़कने से बाज़ नहीं आए।"
“माँ, जिन लोगों ने भी तुम्हें सताया, उन लोगों के लिए तुम्हारी हमदर्दी क्यों?”
“बेटा, घृणा से घृणा का अंत नहीं होता। उम्रदराज़ विधवा को डायन और जवान विधवा को चरित्रहीन कह कर बदनाम करना कोई नई बात नहीं है। जब तक समाज में अशिक्षा रहेगी, जलनखोर और चुगलखोर लोग रहेंगे, समाज का विकास नहीं होगा।”
“ठीक है माँ, अगले महीने तक देख लेता हूँ,” अम्लान ने कहा।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ऐतिहासिक
- कविता
-
- अन्याय का प्रतिरोध
- अरुण यह मधुमय देश हमारा
- आत्मग्लानि
- आसमानी क़िला
- आज़ादी
- एक अहसास
- कायर
- किराए का टट्टू
- चौराहा
- जनतंत्र के प्रहरी
- जिजीविषा
- जीना इसी का नाम है
- तुम नहीं आए
- तुम्हारा ख़त
- तेरा प्रतिबिंब
- नेताजी की चुनौती
- पहली मुहब्बत
- मधुमास
- माँ
- मोनालिसा
- वर्ण पिरामिड
- विडम्बना
- शुभ दीपावली
- सरस सावन
- साथ-साथ
- सावन की घटा
- सफ़र मेरा सुहाना हो गया
- क़लम और स्याही
- ख़ुश्बू पसीने की
- कविता - हाइकु
- लघुकथा
-
- अपने हिस्से का आसमान
- असामाजिक
- आँखें
- आत्मा की तृप्ति
- आस्तीन का साँप
- उदासी
- कचरे में मिली लक्ष्मी
- कबीरा खड़ा बाज़ार में
- कमी
- कश्मकश
- गुलाब की ख़ुश्बू
- घोड़े की सवारी
- चिराग़ तले अँधेरा
- चिरैया बिना आँगन सूना
- चेहरे का रंग
- जहाँ चाह वहाँ राह
- जीत
- जुगाड़
- जोश
- ठेकुआ
- डस्टबिन
- डाकिया
- तक़दीर
- दर्द
- दाँव
- दीये का मोल
- दो टूक बात
- धिक्कार
- धूप और बारिश
- धृतराष्ट्र अभी भी ज़िन्दा है
- नई दिशा
- नहीं
- नास्तिक
- नीम तले
- नीम हकीम ख़तरा-ए-जान
- पहचान
- पहली पगार
- पुरानी किताबें
- पुश्तैनी पेशा
- प्याजी
- प्यासा पनघट
- बदलाव
- बरकत
- बहू
- बहू की भूमिका
- बुड़बक
- ब्लड प्रेशर
- भीख
- भेदभाव
- महँगाई मार गई
- माँ की भूमिका
- मैं ज़िन्दा नहीं हूँ
- रँगा सियार
- लड़ाई
- लेटर बॉक्स
- विकल्प
- शुक्रगुज़ार
- संवेदना
- सतरंगी छटा
- सपने
- सफलता का राज़
- समझदारी
- सम्बन्ध
- सम्मान
- सर्दी
- सर्वनाश
- सुकून
- सौ रुपए की सब्ज़ी
- हैप्पी दिवाली
- ख़ुद्दारी
- फ़र्क़
- कविता - क्षणिका
- अनूदित कविता
- हास्य-व्यंग्य कविता
- कविता-मुक्तक
- किशोर साहित्य लघुकथा
- कहानी
- सांस्कृतिक आलेख
- रचना समीक्षा
- ललित कला
- कविता-सेदोका
- साहित्यिक आलेख
- विडियो
-
- ऑडियो
-