मंगलदीप 

निर्मल कुमार दे (अंक: 273, मार्च द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)


मूल रचयिता: गौरी प्रसन्न मजूमदार (बंगला)
अनुवाद: निर्मल कुमार दे

 

तम से घिरी आँखों में
रोशनी भर दो प्रभु, 
मंगल दीप जलाकर
माफ़ कर दो उन्हें
जिन्हें तेरा अहसास नहीं
तम से घिरी आँखों में
रोशनी भर दो प्रभु
मंगल दीप जलाकर। 
 
तुम नित भेजते रवि को
अन्धकार दूर करने
अहसास दिला दो तुम उनको
पत्थर में फूल खिला कर
 
सूखी धरती पर प्रभु
करुणा नीर बहा दो
माफ़ कर दो उन्हें
जिन्हें तेरा अहसास नहीं
तम से घिरी आँखों में
रोशनी भर दो प्रभु
मंगल दीप जलाकर। 
 
अपराध नहीं है उसका
जो जन्म लिया दलदल में, 
जीवन नया दो उसको
निर्मल कमल बनाकर। 
 
भटके हुए राहगीर को
रास्ता सही दिखाओ
माफ़ कर दो उन्हें
जिन्हें तेरा अहसास नहीं
तम से घिरी आँखों में
रोशनी भर दो प्रभु
मंगल दीप जलाकर॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

अनूदित कविता
ललित निबन्ध
कविता - हाइकु
ऐतिहासिक
कविता
लघुकथा
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में