बहू

निर्मल कुमार दे (अंक: 261, सितम्बर द्वितीय, 2024 में प्रकाशित)

 

एक शादी समारोह में पचपन वर्षीया राधा अपनी बेटी और बहू के साथ पधारी। राधा जी की सुंदरता और सेहत उनकी उम्र से आधी लग रही थी। बेटी और बहू दोनों के नैन नक़्श सुंदर थे। सभी की नज़रें उन तीनों पर केंद्रित हो गईं। 

एक महिला धीरे से अपने बग़ल की महिला के कान में फुसफुसाई, “तीनों कितनी सुंदर लगती हैं, लेकिन उनमें से एक के चेहरे में आभा कुछ कम दिखती है। लगता है एनीमिक है।”

“जी, वह घर की बहू है!” दूसरी महिला ने धीरे से कहा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
लघुकथा
कविता
कविता - क्षणिका
कविता-सेदोका
कविता-मुक्तक
कविता - हाइकु
अनूदित कविता
ललित निबन्ध
ऐतिहासिक
हास्य-व्यंग्य कविता
किशोर साहित्य लघुकथा
सांस्कृतिक आलेख
रचना समीक्षा
ललित कला
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में