फ़र्क़ 

निर्मल कुमार दे (अंक: 233, जुलाई द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)

 

“देखो अपने गाँव का अमित पूरे प्रखंड में अव्वल आया है मेट्रिक की परीक्षा में,” दीपक बाबू ने कहा। 

“अरे वाह। रमेश का बेटा बहुत मेहनती है,” पत्नी बोली। 

“फ़ेसबुक पर इस बच्चे की तस्वीर के साथ बधाई संदेश भेज देता हूँ,” दीपक बाबू मोबाइल पर टाइप करते हुए कहा। 

“यह क्या करते हैं आप। मेरा प्रकाश इंटर की परीक्षा में पूरे ज़िले में अव्वल आया था। लेकिन गाँव के किसी ने बधाई नहीं दी, और तो और जब अख़बार में प्रकाश का नाम आया, साथ में फोटो भी तो कुछ लोगों को उल्टी-सीधी कहते आपने भी सुना था। रमेश भी उन लोगों में से था। आप क्यों बधाई देने की सोचने लगे?” 

“फिर लोगों में और मुझमें क्या फ़र्क़ रह जायेगा? तुम्हीं बताओ,” दीपक बाबू ने कहा।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - हाइकु
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में