नास्तिक

01-06-2023

नास्तिक

निर्मल कुमार दे (अंक: 230, जून प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

“आज दीपक बाबू को अहले सुबह मंदिर परिसर में झाड़ू लगाते लोगों ने देखा,” पत्नी ने चाय की चुस्कियाँ लेते हुए कहा। 

“क्या बात करती हो। आज तक किसी ने उन्हें मंदिर में पूजा करते हुए नहीं देखा है,” पति को भी आश्चर्य हो रहा था

“असल में बांग्ला जेठ महीने में हर मंगलवार को बंगाली औरतें मंगल चंडी की पूजा करने जाती हैं। लेकिन किसी की नज़र नहीं है मंदिर के आसपास जमा हो गए कूड़े कचड़े पर। मुझे लगता है इसी लिए दीपक बाबू . . .” 

“लोग तो उन्हें नास्तिक समझते हैं।”

“लोग कुछ भी समझें, दीपक बाबू का अपना एक अलग दृष्टिकोण है!” पत्नी ने दो टूक शब्दों में कहा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
कविता - हाइकु
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में