आस्तीन का साँप

01-10-2022

आस्तीन का साँप

निर्मल कुमार दे (अंक: 214, अक्टूबर प्रथम, 2022 में प्रकाशित)

विवाह मंडप घर पर ही बनाया गया था लेकिन बारातियों के ठहरने की व्यवस्था लगभग पौने किलोमीटर दूर एक धर्मशाला में की गई थी। 

दोनों जगह की सजावट और व्यवस्था में कोई कमी नहीं थी। 

नाश्ता पानी के बाद बैंड-बाजे के साथ दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर दुलहन के घर की ओर चल पड़ा था। दूल्हा के साथी मस्त होकर नाच रहे थे। 

मैं और मेरा एक दोस्त ज़रा जल्दी विवाह मंडप जाना चाहते थे। एक सज्जन जो हमारे लिए अनजान थे आगे बढ़कर कहा, “आप लोग शादी घर जाना चाहते हैं? चलिए मेरे साथ, शॉर्ट रास्ते से जल्द ही पहुँच जायेंगे।” 

हम दोनों उनके साथ चल पड़े। 

“कैसी लगी जलपान की व्यवस्था? सब ठीक था न?” सज्जन ने पूछा। 

”बहुत सुंदर!” मैंने कहा। 

“सजावट भी बहुत सुंदर है, लगता है लड़की वाले काफ़ी अमीर हैं!” मैंने जिज्ञासा प्रगट की। 

सज्जन को मेरी बातों से हर्ष कम हुआ, ऐसा मुझे लगा। 

“आप लड़की वाले के रिश्तेदार हैं क्या?” 

“जी, दूर के रिश्तेदार हैं। मेरा घर यहाँ से दस किलोमीटर दूर दूसरे गाँव में है। शादी में निमंत्रित हैं,” सज्जन का जवाब था। 

मंज़िल क़रीब आ चुकी थी। 

अचानक सज्जन ने एक राज़ की बात कही, “लड़के वालों को शायद पता नहीं था कि लड़की की दादी को श्वेती की बीमारी है। दादी को सामने आने नहीं दिया होगा।” 

इतना कहकर वह तुरंत हम दोनों को छोड़कर भीड़ में ग़ायब हो गया। 

2 टिप्पणियाँ

  • 15 Sep, 2023 05:31 PM

    वाह वाह वाह ! सच में आस्तीन के साँप होते ही हैं !

  • दुष्टता की पोल खोलती हुई अच्छी कथा।

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
कविता
कविता - हाइकु
कविता - क्षणिका
अनूदित कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता-मुक्तक
किशोर साहित्य लघुकथा
कहानी
सांस्कृतिक आलेख
ऐतिहासिक
रचना समीक्षा
ललित कला
कविता-सेदोका
साहित्यिक आलेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में