भीतर से मैं कितनी खाली

भीतर से मैं कितनी खाली  (रचनाकार - देवी नागरानी)

54. नवनिर्माण

 

एक विश्वास की डोर
आत्म निर्भरता का निर्माण
करने की पहली ईंट
साबित होती है
यह वही ईंट
दीवार के निर्माण में योगदान देती है। 

<< पीछे : 53. नए साल के नये वादे आगे : 55. सफ़रनामा >>

लेखक की कृतियाँ

ग़ज़ल
आप-बीती
कविता
साहित्यिक आलेख
कहानी
अनूदित कहानी
पुस्तक समीक्षा
बात-चीत
अनूदित कविता
पुस्तक चर्चा
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो