दिल से ग़ज़ल तक (रचनाकार - देवी नागरानी)
15. तेरे दर पर टिकी हुई है नज़र
2122 1212 22
तेरे दर पर टिकी हुई है नज़र
कोई भी दर नज़र नहीं आता
मेरे भीतर जो मुझसा बैठा है
मुझको बाहर नज़र नहीं आता
हैं मकाँ ही मकाँ जहाँ देखूँ
क्यों कोई घर नज़र नहीं आता
हाथ में सबके एक पत्थर है
काँच का घर नज़र नहीं आता
सामने रेत का समंदर है
साया सर पर नज़र नहीं आता
बिन छुए आर पार हो ज़ाए
ऐसा ख़ंजर नज़र नहीं आता
साफ़गोई से बात कह दे जो
आईना वो नज़र नहीं आता
कहते हैं वो बसा है कण कण में
क्यों वो ज़ाहिर नज़र नहीं आता
दर्द ‘देवी’ दवा का काम करे
ऐसा मंज़र नज़र नहीं आता
विषय सूची
- समर्पण
- दिल से ग़ज़ल तकः एक सन्दर्भ
- एक ख़ुशगवार सफ़र-दिल से ग़ज़ल तक
- दिल से ग़ज़ल तक अज़, देवी नागरानी
- मेरी ओर से—दिल से ग़ज़ल तक
- 1. सफ़र तय किया यारो दिल से ग़ज़ल तक
- 2. सागर के तट पे आते ही जिसने रची ग़ज़ल
- 3. सुन सको तो सुन लो उनकी दर्द जिनके दिल में है
- 4. न जाने क्यों हुई है आज मेरी आंख कुछ यूँ नम
- 5. ज़िन्दगी करना बसर उसके सिवा मुश्किल मगर
- 6. ग़लत फ़हमी की ईंट छोटी थी फिर भी
- 7. माफ़ कैसे गुनह हुआ यारो
- 8. इल्म होगा उसको फिर तन्हाइयों का
- 9. हमसफ़र बिन है सफ़र ये जाने मंज़िल है कहाँ
- 10. ग़म कतारों में खड़े बाहर, मैं भीतर था निहाँ
- 11. कहाँ हैं गए सारे बच्चों के बच्चे
- 12. रौशनी की ये नदी बहती रहेगी रात भर
- 13. मिट्टी को देके रूप नया बुत बना दिया
- 14. राज़ की है बात जो भी राज़ उसको रहने दो
- 15. तेरे दर पर टिकी हुई है नज़र
- 16 . शमअ पर वो था जला बेवजह
- 17. ये हमराज़ को उसने बोला ही होगा
- 18. बेवफ़ा से मुलाक़ात होती रही
- 19. कल जली जो ग़रीबों की थीं झुग्गियाँ
- 20. वो है रहता ख़फ़ा ख़फ़ा मुझसे
लेखक की कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अब ख़ुशी की हदों के पार हूँ मैं
- उस शिकारी से ये पूछो
- चढ़ा था जो सूरज
- ज़िंदगी एक आह होती है
- ठहराव ज़िन्दगी में दुबारा नहीं मिला
- तू ही एक मेरा हबीब है
- नाम तेरा नाम मेरा कर रहा कोई और है
- बंजर ज़मीं
- बहता रहा जो दर्द का सैलाब था न कम
- बहारों का आया है मौसम सुहाना
- भटके हैं तेरी याद में जाने कहाँ कहाँ
- या बहारों का ही ये मौसम नहीं
- यूँ उसकी बेवफाई का मुझको गिला न था
- वक्त की गहराइयों से
- वो हवा शोख पत्ते उड़ा ले गई
- वो ही चला मिटाने नामो-निशां हमारा
- ज़माने से रिश्ता बनाकर तो देखो
- आप-बीती
- कविता
- साहित्यिक आलेख
- कहानी
- अनूदित कहानी
- पुस्तक समीक्षा
- बात-चीत
- अनूदित कविता
- पुस्तक चर्चा
- बाल साहित्य कविता
- विडियो
-
- ऑडियो
-