विशेषांक: कैनेडा का हिंदी साहित्य

05 Feb, 2022

मेरा सर्वस्व

कविता | आशा बर्मन

जीवन में है मिला बहुत कुछ
इससे कब इन्कार किया?
जो भी पाया, जितना पाया,
सबसे मैंने प्यार किया॥
 
कभी नहीं चाहा मैंने
हाथ बढ़ाकर छू लूँ नभ।
और धरा को मापूँ मैं,
करी कामना ऐसी कब?
 
सहज मार्ग से जब जो आया,
उससे ही पाया संतोष।
मुस्कानों के जल से
प्रक्षालित करती मैं रोष॥
 
कुछ खट्टे, कुछ मीठे अनुभव,
सानन्द जिये मैंने इस पार।
कभी नहीं सोचा क्या होगा,
जब जाऊँगी मैं उस पार॥
 
प्यार मिला भरपूर, मेरे
आँगन में छायी हरियाली।
फल-फूल रहा विटप मेरा
हँसती-गाती डाली-डाली॥
 
इस बगिया की कलियों की
किलकारी आँगन में गूँजी।
जीवन की इस सन्ध्या में
मेरा सर्वस्व यही पूँजी॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

इस विशेषांक में
कविता
पुस्तक समीक्षा
पत्र
कहानी
साहित्यिक आलेख
रचना समीक्षा
लघुकथा
कविता - हाइकु
स्मृति लेख
गीत-नवगीत
किशोर साहित्य कहानी
चिन्तन
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
व्यक्ति चित्र
बात-चीत
ऑडिओ
विडिओ