विशेषांक: कैनेडा का हिंदी साहित्य

05 Feb, 2022

अपेक्षायें 

कविता | आशा बर्मन

आरम्भ से अबतक
दूसरों की अपेक्षाओं को
सुनने-समझने तथा
पूरा करने के प्रयास में
लगी-लगी, मैं भूल ही गयी
कि स्वयं से भी मेरी
कोई अपेक्षा भी है क्या? 
 
पहले माता-पिता की, 
उसके पश्चात् पति की
अपेक्षाओं से अवकाश
मिला ही न था कि
समय आ गया है कि
समझूँ, हमारे बच्चे
हमसे क्या चाहते हैं? 
 
तीन पीढ़ियों की अपेक्षाओं से
जूझते हुए मुझे क्या मिला? 
मुझे मिला सुरक्षाओं का 
एक ऐसा सुदृढ़ कवच कि
उसमें जकड़ी-जकड़ी मैं
निरन्तर भूलती चली गयी कि
आख़िर मैं स्वयं से भी क्या चाहती हूँ? 
 
अब तो स्थिति यह है कि
मेरा सारा अपनापन, मेरे अपनों में
इतना विलय हो चुका है कि
उससे पृथक्‌ मेरा अस्तित्व
ही कहाँ रहा है? तो
अब मैं क्या, और
मेरी अपेक्षायें भी क्या? 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

इस विशेषांक में
कविता
पुस्तक समीक्षा
पत्र
कहानी
साहित्यिक आलेख
रचना समीक्षा
लघुकथा
कविता - हाइकु
स्मृति लेख
गीत-नवगीत
किशोर साहित्य कहानी
चिन्तन
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
व्यक्ति चित्र
बात-चीत
ऑडिओ
विडिओ