सावन में सूनी साँझ

01-09-2025

सावन में सूनी साँझ

अमरेश सिंह भदौरिया (अंक: 283, सितम्बर प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

इस सावन, 
न तो बादलों की गड़गड़ाहट में मधुरता है, 
न बारिश की बूँदों में वह स्निग्धता—
हर बूँद
एक-एक कर गिरती है, 
जैसे तुम्हारे लौटने की उम्मीदें . . . 
धुलती हुई, 
मिटती हुई। 
 
चौखट पर बैठी हूँ—
पलकों की कोर पर तुम्हारी प्रतीक्षा टिकाए, 
हर आहट पर मन काँप उठता है
और फिर . . . 
सब कुछ शांत हो जाता है
जैसे भीतर कोई टूटकर बैठ गया हो। 
 
काँच की चूड़ियाँ अब भी खनकती हैं, 
पर वह सौंदर्य नहीं रहा
जो तुम्हारी मुस्कान से जग उठता था। 
अब वो खनक
एक अकेली आवाज़ है—
जिसे कोई सुनने वाला नहीं। 
 
सिंदूर की डिबिया
उसी स्थान पर रखी है—
पर अब वह
सुबह की किरण जैसी नहीं चमकती, 
बस प्रतीक्षा की राख समेटे
चुपचाप पड़ी है। 
 
आँगन की तुलसी
धीरे-धीरे मुरझाने लगी है—
शायद वह भी थक गई है
हर दिन तुम्हारे नाम की बाती जलाते हुए। 
और मैं . . . 
मैं अब नहीं रोती
शब्दों में, 
न ही आँखों से—
मैं बस
साँसों के साथ तुम्हारी स्मृतियों को जीती हूँ। 
 
सखियाँ कहती हैं—
“सावन तो प्रिय के लौटने का मौसम है!”
पर वे क्या जानें
कि हर ऋतु, 
जब प्रिय दूर हो, 
विरह का विस्तार भर होती है। 
 
तुम्हारे बिना यह सावन
एक लंबी साँझ बन गया है—
न तो दीप जलते हैं, 
न मन की देहरी पर उजास उतरता है। 
बस धुँधलका है—
ठहरा हुआ, 
नीरव, 
जिसमें
दिशाएँ भी खो गई हैं, 
और प्रतीक्षा भी
एक चुप विलाप बनकर रह गई है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सामाजिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक आलेख
साहित्यिक आलेख
कहानी
लघुकथा
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
ऐतिहासिक
ललित निबन्ध
शोध निबन्ध
ललित कला
पुस्तक समीक्षा
कविता-मुक्तक
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में