चुप रहो
अमरेश सिंह भदौरियायदि सच कहना चाहते हो
तो आईने की तरह कहो,
वरना चुप रहो......!!!!!
1.
परंपरा परिपाटी का सच,
हल्दी वाली घाटी का सच,
कुरुक्षेत्र की माटी का सच,
........या.........
सत्य-अहिंसा लाठी का सच,
यदि इनमें से आपका सच
मेल खाता है तो शौक़ से कहो,
वरना चुप रहो......!!!!!
2.
आँगन की दीवारों का सच,
मंदिर या गुरुद्वारों का सच,
मज़हब या मीनारों का सच,
.........या.........
ख़ून सने अख़बारों का सच,
यदि इनमें से आपका सच
मेल खाता है तो शौक़ से कहो,
वरना चुप रहो......!!!!!
3.
भगत सिंह बलिदानी का सच,
पन्ना की क़ुर्बानी का सच.....
बादल-बिजली-पानी का सच,
..........या.........
खेती और किसानी का सच,
यदि इनमें से आपका सच
मेल खाता है तो शौक़ से कहो,
वरना चुप रहो,...!!!!!
4.
माँ के व्रत-उपवास का सच,
उर्मिला के अहसास का सच,
वैदेही वनवास का सच,
........या........
शबरी के विश्वास का सच,
यदि इनमें से आपका सच
मेल खाता है तो शौक़ से कहो,
वरना चुप रहो......!!!!!
5.
सत्तासीन दलालों का सच,
पंचायत - चौपालों का सच,
मुफ़लिस-भूख-निवालों का सच,
.........या.........
अनसुलझे सवालों का सच,
यदि इनमें से आपका सच
मेल खाता है तो शौक़ से कहो,
वरना चुप रहो......!!!!!
6.
क़ातिल बाज़ निगाहों का सच,
करूण सिसकियां आहों का सच,
ख़बरों या अफवाहों का सच......
.........या..........
भीड़-भरे चौराहों का सच,.....
यदि इनमें से आपका सच
मेल खाता है तो शौक़ से कहो,
वरना चुप रहो......!!!!!
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अनाविर्भूत
- अख़बार वाला
- आँखें मेरी आज सजल हैं
- आज की यशोधरा
- आख़िर क्यों
- उपग्रह
- कोहरा
- क्यों
- गाँव - पहले वाली बात
- चुप रहो
- चुभते हुए प्रश्न
- चैत दुपहरी
- जब नियति परीक्षा लेती है
- तितलियाँ
- दिया (अमरेश सिंह भदौरिया)
- दीपक
- देह का भूगोल
- नदी सदा बहती रही
- पीड़ा को नित सन्दर्भ नए मिलते हैं
- पुत्र प्रेम
- प्रेम की चुप्पी
- बंजर ज़मीन
- माँ
- मुक्तिपथ
- मैं भला नहीं
- सँकरी गली
- सरिता
- शोध निबन्ध
- कहानी
- सांस्कृतिक आलेख
- ललित कला
- साहित्यिक आलेख
- पुस्तक समीक्षा
- लघुकथा
- कविता-मुक्तक
- हास्य-व्यंग्य कविता
- गीत-नवगीत
- विडियो
-
- ऑडियो
-