महँगी शादी

15-08-2025

महँगी शादी

अमरेश सिंह भदौरिया (अंक: 282, अगस्त प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

मास्टर शिवप्रसाद की ज़िंदगी भर की कमाई आज बेटी की शादी में दाँव पर लगी थी। 

घर के आँगन में सजी रंग-बिरंगी लाइटें, मंडप में बैठे पंडित, और हाथ में चेकबुक लिए मास्टर साहब—
सब कुछ कुछ खोखला-सा लग रहा था। 

लड़के वालों की माँगें दिन-ब-दिन बढ़ती गईं। 

“गहने हल्के हैं . . . फ़्रिज छोटा है . . . कार पुरानी है . . .”

और मास्टर साहब हर बार सिर्फ़ यही कहते, “कोशिश कर रहा हूँ . . . बेटी की शादी है . . . कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।”

उस रात बेटी ने धीरे से उनके पास आकर कहा, “पापा, आप थक गए हैं न? कभी-कभी सोचती हूँ, क्या मेरी शादी आपका सपना थी . . . या आपकी सबसे बड़ी चिंता?” 

मास्टर साहब ने बेटी की आँखों में देखा। 

फिर अपनी आँखें पोंछते हुए बोले, “बेटी, तू तो मेरी रौशनी है, पर समाज ने शादी को इतना महँगा बना दिया है कि आज एक बाप अपनी रौशनी को विदा नहीं, ख़ुद को अँधेरे में धकेल कर भेज रहा है . . .”

दूसरे दिन सबने देखा, विदा हुई दुलहन के पीछे खड़ा एक बूढ़ा पिता, जिसके माथे की शिकन में बेटी की मुस्कान छुपी थी . . . और जेब में एक मुड़ा-तुड़ा कर्ज़ का काग़ज़, जिस पर लिखा था—“इज़्ज़त के नाम पर बिकता रहा प्यार . . . और एक बाप की कमाई।”

निष्कर्ष—

जब तक शादियाँ प्रेम और सरलता की बजाय
दिखावे और दहेज़ की मंडियों में सजती रहेंगी, 
तब तक हर पिता
अपनी बेटी को विदा नहीं करेगा—
बल्कि अपने सपनों, अपने सम्मान
और अपने जीवन की सबसे सुंदर पूँजी को
धीरे-धीरे गिरवी रखता जाएगा। 

और हर बेटी—
जो माँ-बाप की आँखों का तारा थी, 
उसकी मुस्कान उस दिन सबसे फीकी होगी, 
जिस दिन वह सबसे अधिक सजी होगी . . . 

विवाह का वह क्षण, 
जो एक पावन परिणय होना चाहिए था, 
वह पिता की आँखों में
एक बोझिल ऋणपत्र बनकर झिलमिलाएगा . . . 

जब तक समाज
शादी को एक उत्सव नहीं, 
एक प्रतिस्पर्धा मानता रहेगा—
तब तक बेटियाँ विदा नहीं होगी, 
बल्कि हर बार एक पिता का हृदय
कहीं भीतर से
टूटता और चुपचाप मरता रहेगा . . . 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सामाजिक आलेख
सांस्कृतिक आलेख
लघुकथा
साहित्यिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
ऐतिहासिक
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ललित निबन्ध
चिन्तन
शोध निबन्ध
कहानी
ललित कला
पुस्तक समीक्षा
कविता-मुक्तक
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में