महँगी शादी
अमरेश सिंह भदौरियामास्टर शिवप्रसाद की ज़िंदगी भर की कमाई आज बेटी की शादी में दाँव पर लगी थी।
घर के आँगन में सजी रंग-बिरंगी लाइटें, मंडप में बैठे पंडित, और हाथ में चेकबुक लिए मास्टर साहब—
सब कुछ कुछ खोखला-सा लग रहा था।
लड़के वालों की माँगें दिन-ब-दिन बढ़ती गईं।
“गहने हल्के हैं . . . फ़्रिज छोटा है . . . कार पुरानी है . . .”
और मास्टर साहब हर बार सिर्फ़ यही कहते, “कोशिश कर रहा हूँ . . . बेटी की शादी है . . . कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।”
उस रात बेटी ने धीरे से उनके पास आकर कहा, “पापा, आप थक गए हैं न? कभी-कभी सोचती हूँ, क्या मेरी शादी आपका सपना थी . . . या आपकी सबसे बड़ी चिंता?”
मास्टर साहब ने बेटी की आँखों में देखा।
फिर अपनी आँखें पोंछते हुए बोले, “बेटी, तू तो मेरी रौशनी है, पर समाज ने शादी को इतना महँगा बना दिया है कि आज एक बाप अपनी रौशनी को विदा नहीं, ख़ुद को अँधेरे में धकेल कर भेज रहा है . . .”
दूसरे दिन सबने देखा, विदा हुई दुलहन के पीछे खड़ा एक बूढ़ा पिता, जिसके माथे की शिकन में बेटी की मुस्कान छुपी थी . . . और जेब में एक मुड़ा-तुड़ा कर्ज़ का काग़ज़, जिस पर लिखा था—“इज़्ज़त के नाम पर बिकता रहा प्यार . . . और एक बाप की कमाई।”
निष्कर्ष—
जब तक शादियाँ प्रेम और सरलता की बजाय
दिखावे और दहेज़ की मंडियों में सजती रहेंगी,
तब तक हर पिता
अपनी बेटी को विदा नहीं करेगा—
बल्कि अपने सपनों, अपने सम्मान
और अपने जीवन की सबसे सुंदर पूँजी को
धीरे-धीरे गिरवी रखता जाएगा।
और हर बेटी—
जो माँ-बाप की आँखों का तारा थी,
उसकी मुस्कान उस दिन सबसे फीकी होगी,
जिस दिन वह सबसे अधिक सजी होगी . . .
विवाह का वह क्षण,
जो एक पावन परिणय होना चाहिए था,
वह पिता की आँखों में
एक बोझिल ऋणपत्र बनकर झिलमिलाएगा . . .
जब तक समाज
शादी को एक उत्सव नहीं,
एक प्रतिस्पर्धा मानता रहेगा—
तब तक बेटियाँ विदा नहीं होगी,
बल्कि हर बार एक पिता का हृदय
कहीं भीतर से
टूटता और चुपचाप मरता रहेगा . . .
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- अधनंगे चरवाहे
- अनाविर्भूत
- अवसरवादी
- अहिल्या का प्रतिवाद
- अख़बार वाला
- आँखें मेरी आज सजल हैं
- आँगन
- आज की यशोधरा
- आरक्षण की बैसाखी
- आस्तीन के साँप
- आख़िर क्यों
- इक्कीसवीं सदी
- उपग्रह
- उपग्रह
- कछुआ धर्म
- कमरबंद
- कुरुक्षेत्र
- कैक्टस
- कोहरा
- क्यों
- खलिहान
- गाँव - पहले वाली बात
- गिरगिट
- चुप रहो
- चुभते हुए प्रश्न
- चूड़ियाँ
- चैत दुपहरी
- चौथापन
- जब नियति परीक्षा लेती है
- ज्वालामुखी
- तितलियाँ
- दहलीज़
- दिया (अमरेश सिंह भदौरिया)
- दीपक
- दृष्टिकोण जीवन का अंतिम पाठ
- देह का भूगोल
- देहरी
- दो जून की रोटी
- धरती की पीठ पर
- धोबी घाट
- नदी सदा बहती रही
- नयी पीढ़ी
- नेपथ्य में
- पगडंडी पर कबीर
- परिधि और त्रिभुज
- पहली क्रांति
- पीड़ा को नित सन्दर्भ नए मिलते हैं
- पुत्र प्रेम
- प्रभाती
- प्रेम की चुप्पी
- फुहार
- बंजर ज़मीन
- बंजारा
- बुनियाद
- भगीरथ संकल्प
- भाग्य रेखा
- भावनाओं का बंजरपन
- भुइयाँ भवानी
- मन मरुस्थल
- मनीप्लांट
- महावर
- माँ
- मुक्तिपथ
- मुखौटे
- मैं भला नहीं
- योग्यता का वनवास
- रहट
- रातरानी
- लेबर चौराहा
- शस्य-श्यामला भारत-भूमि
- शान्तिदूत
- सँकरी गली
- सती अनसूया
- सरिता
- सावन में सूनी साँझ
- हल चलाता बुद्ध
- ज़ख़्म जब राग बनते हैं
- सामाजिक आलेख
- सांस्कृतिक आलेख
-
- कृष्ण का लोकरंजक रूप
- चैत्र नवरात्रि: आत्मशक्ति की साधना और अस्तित्व का नवजागरण
- जगन्नाथ रथ यात्रा: आस्था, एकता और अध्यात्म का महापर्व
- बलराम जयंती परंपरा के हल और आस्था के बीज
- बुद्ध पूर्णिमा: शून्य और करुणा का संगम
- योगेश्वर श्रीकृष्ण अवतरणाष्टमी
- रामनवमी: मर्यादा, धर्म और आत्मबोध का पर्व
- लोक आस्था का पर्व: वट सावित्री पूजन
- विश्व योग दिवस: शरीर, मन और आत्मा का उत्सव
- लघुकथा
- साहित्यिक आलेख
- सांस्कृतिक कथा
- ऐतिहासिक
- हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- ललित निबन्ध
- चिन्तन
- शोध निबन्ध
- कहानी
- ललित कला
- पुस्तक समीक्षा
- कविता-मुक्तक
- हास्य-व्यंग्य कविता
- गीत-नवगीत
- विडियो
-
- ऑडियो
-