कमरबंद

अमरेश सिंह भदौरिया (अंक: 283, सितम्बर प्रथम, 2025 में प्रकाशित)

 

मैं कमरबंद हूँ—
शृंगार नहीं,
एक अनकहा अनुबंध हूँ
देह और सामाजिक मर्यादा के बीच।
 
सोने-चाँदी से गढ़ा गया मेरा रूप,
किन्तु मेरा भार—
बस धातु का नहीं होता,
वह होता है
परंपराओं का,
जिन्होंने स्त्री की कमर पर
सदियों से अधिकार जमाया है।
 
कभी चुपचाप खनक उठती हूँ
उसके हर एक मोड़ पर,
उसकी चाल में—
शालीनता का संगीत बनकर,
तो कभी बँध जाती हूँ कसकर
उसकी स्वाभाविक उड़ानों को
संयम की ज़ंजीर में।
 
मैंने देखा है
उसका बचपन—
जब पहली बार पहनाया गया मुझे
एक खेल की तरह,
और फिर
उसका यौवन—
जब खेल नहीं,
एक नियति बन गई मैं।
 
मैंने सुना है
उसका मौन—
जब वह
सजते हुए भी
भीतर से सिमटती थी,
मुझे ढोते हुए भी
अपनी पहचान तलाशती थी।
 
मैं हूँ—
जो उसके हर उत्सव में साथ रही,
पर हर विद्रोह में अकेली छूट गई।
 
अब समय है—
कि मुझे पहनते हुए
वह चुन सके अपनी मर्यादा स्वयं,
कि मैं गहना बनूँ,
बंधन नहीं।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सामाजिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक आलेख
साहित्यिक आलेख
कहानी
लघुकथा
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
ऐतिहासिक
ललित निबन्ध
शोध निबन्ध
ललित कला
पुस्तक समीक्षा
कविता-मुक्तक
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में