ठंडी सड़क (नैनीताल)-06
महेश रौतेला
बूढ़े ने आँख खोली और कहा, “हमारा कॉलेज ऊपर ही है, जिसकी स्मृतियाँ अठखेलियाँ खेल रही हैं।” मैंने उसकी बात काटी और शुरू हो गया।
“बात १९७३-७५ की है। तब कक्षा में लड़कियों से लड़के बातचीत नहीं करते थे। यह एक सामाजिक परंपरा जैसी थी तब। हमारी कक्षा में तब मात्र तीन लड़कियाँ हुआ करती थीं। भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में हम प्रयोग किया करते थे। एक बार उनमें से किसी एक लड़की का रूमाल प्रयोगशाला में छूट गया था। वे प्रयोगशाला छोड़कर जा चुके थे। मेरा प्रयोग देर तक चला। मैंने रूमाल उठाया और मैडम (प्रवक्ता—भौतिक विज्ञान) को रूमाल देते हुए कहा, ‘मैडम, यह लड़कियों का रूमाल है।’
“मेरा इतना कहना था कि मैडम बोली, ‘तो उनको दे दो।’
“मैंने रूमाल कोट की जेब में घुसाया और सीढ़ियों से उतरा। सीढ़ियाँ लकड़ी की थीं। मैं सीधे उनके पास गया। वे तीनों एक साथ रहती थीं। कॉरिडोर में खड़ी थीं। मैंने जेब से रूमाल निकाल कर कहा, ‘आप लोगों का रूमाल है ये।’
“एक लड़की बोली, ‘हाँ, मेरा है।’ दो साल में लड़कियों से यही प्रथम और अन्तिम बातचीत थी। अब एक धुँधला चित्र ही याद है। रूप-लावण्य था जैसा अन्य सहपाठी बताते हैं। लगभग तीस साल बाद मुझे उनमें से एक लड़की मिली, मल्लीताल में। उसने मुझे पहिचान लिया। वह बोली, ‘वह समय कितना अच्छा था, डीएसबी में।’ मैंने कहा, ‘तब तो बातें हुआ नहीं करती थीं।’ उसने कहा, ‘तब भी बहुत सुन्दर और अच्छा था। अनुभूतियाँ तो आन्तरिक होती हैं। रूमाल देना मुझे अब भी याद है और आपका झिझकता हाथ भी।’
“समय ने परंपरायें बदली हैं। प्यार व्यक्त करने का तरीक़ा भी। मैं २०२२ में आ चुका हूँ। हल्द्वानी से शाम नौ बजे की वोल्वो बस में बैठा हूँ। चालक और सहचालक बातें कर रहे हैं। बोल रहे हैं कावड़ियों के कारण बस का रास्ता बदल दिया गया है। एक यात्री ने पूछा, ‘दिल्ली कितने बजे पहुँचेगी, बस?’ वे बोले, ‘कह नहीं सकते। जाम बहुत मिल रहा है, आजकल। कल आठ बजे पहुँची थी। बस, पुलिस द्वारा तय मार्ग पर ही जायेगी।’ यात्री चिन्तित हो गया। बोला, ‘मेरी फ़्लाइट छूट जायेगी। सुबह ही चला जाता तो ठीक था।’ फिर वह अपनी उड़ान (फ़्लाइट) समायोजित करने में लग गया। मैं जिस सीट पर था उसके ठीक पीछे एक लड़की बैठी थी। वह फोन पर एक लड़के से बात कर रही थी। कह रही थी, ‘अरे, तुम आये नहीं नैनताल। रामनगर में क्या कर रहे थे?’ लड़का शायद कुछ स्पष्टीकरण दे रहा था, उसकी आवाज़ सुनायी नहीं दे रही थी। वह फिर बोली, ‘मैं अभी गुरुग्राम जा रही हूँ। एक तारीख़ को मैंने वहाँ ज्वाइन करना है। अरे, तुझे विश्वास नहीं हो रहा है, मैं सही कह रही हूँ।’
‘ . . . ।’
‘दिल्ली से कैब कर लूँगी।’ उधर से लड़के ने कुछ कहा। वह बोली, ‘अरे, मिश्रा तू मुझे अपना मित्र समझता है तो गुरुग्राम आ जा। वहाँ मेरी नयी जीवन शैली होने वाली है। तू देखता रह जायेगा।
‘किसी की शादी में जाने के कारण तू नैनताल नहीं आ पाया। इसलिए भेंट नहीं हो पायी। आ जाता तो अच्छा होता।’
‘ . . . ।’
‘आज मेरा सोमवार का उपवास है। सावन का महीना चल रहा है। तू क्या समझता है! मैं पूरी पडिताईन हूँ।’
‘ . . . ।’
‘नैनताल के दिन अब अतीत हो जायेंगे। मालरोड, ठंडी सड़क, बड़ा बाज़ार, टिप इन टोप, स्नोव्यू, मल्लीताल, तल्लीताल, नैनादेवी मन्दिर आदि सब याद बन जायेंगे। होटल, रेस्टोरेंटों की चाय, पकवान आदि याद आयेंगे। झील का अतुलनीय सौंदर्य कभी दूर नहीं हो पायेगा। झील कभी-कभी मेरी और तुम्हारी तरह मन में उछला करेगी।’
‘ . . . ।’
‘तुझे पता है, अशीष, रुचि को मोटरसाइकिल पर घुमा रहा था। मुझे अनदेखा कर रहा था। रुचि ने मुझे देखा। वह मुस्करायी। जब रुचि ने देखा तो अशीष ने भी देखा ही होगा। ऐसा हो ही नहीं सकता है कि उसने नहीं देखा। अनदेखा कर रहा था। मैं “हाय” कैसे बोलती। मैं माँ के साथ थी। मल्लीताल से तल्लीताल आ रही थी, रिक्शे में। माँ मुझे छोड़ने आ रही थी। मैं भी आशीष को फोन नहीं करनेवाली हूँ, अब।’ उधर से लड़का कुछ बोला। वह फिर बोली, ‘अरे, मिश्रा ज़्यादा स्मार्ट मत बन। गुरुग्राम में मैं पहले जैसी नहीं रहूँगी जैसी तूने नैनताल में मुझे देखा था। ठंडी सड़क और माल रोड पर घूमना अब तू भूल जा। मैं अलग व्यक्तित्व की लड़की हो जाऊँगी/आई विल बी डिफरेंट पर्सन।’
“बस द्रुत गति से चल रही थी। फोन में सिंगनल आ-जा रहे थे। वह बार-बार हलो, हलो कर रही थी। फिर बोली, ‘तू शादी की पार्टी का आनन्द ले। मुझे भी याद करते रहना। सिंगनल चला गया शायद। या तू बोल नहीं रहा है?’ फिर वह सो गयी। बस साढ़े सात बजे आनन्द विहार पहुँची। उसने कैब की और चली गयी। मैंने भी कैब की और नोयडा अतिथि गृह आ गया।”
बूढ़े ने कहा, “चलो, हम यहाँ अतीत को वर्तमान से जोड़, भविष्य की ओर जा रहे हैं।”
मैंने बूढ़े से पूछा, “यदि तुम्हारे युवा उम्र में मोबाइल फोन होता तो क्या होता?”
बूढ़ा बोला, “शायद कहानी कुछ और होती। मेरे ग्रामीण परिवेश के व्यक्तित्व में हरियाली के साथ-साथ फूल भी आ जाते।”
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- यात्रा वृत्तांत
- कविता
-
- अपनी धरती अच्छी हो
- अभी-अभी मैंने प्यार की बातों में मिठास घोली है
- अरे सुबह, तू उठ आयी है
- आपको मेरी रचना पढ़ने की आवश्यकता नहीं
- आपने कभी सपना देखा क्या?
- आरक्षण की व्यथा
- इस पार हमारा जीवन है
- इस पार हमारी नौका थी
- इसी प्यार के लिए
- इसी मनुष्य की विभा सूर्य सी चमकती
- उठो रात अब जागो तो
- उठो, उठो भारती, यही शुभ मुहूर्त है
- उम्र मैंने खोयी है
- उस दिन कोई तारीख़ नहीं थी
- एक अच्छा दिन निकला
- एक बच्चे की दौड़
- ओ धरा
- ओ मनुष्य
- कभी प्यार में तुम आओ तो
- कभी-कभी मन करता है
- कहते-कहते थका नहीं हूँ
- कहने को तो दिन बहुत हैं
- कितने सच्च मुट्ठी में
- किसे दोष दूँ
- कैसे कह दूँ प्यार नहीं था
- कौसानी (उत्तराखण्ड) की महिला
- खिसक जाते हैं गाँव-शहर
- गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी
- गाँव हमारा
- चल रे जीवन विविध रूप में
- चलो चलें अब बहुत हो गया है
- चलो, गुम हो जाते हैं
- चलो, फिर से कुछ कहें
- चलो, लौट आवो
- चुलबुली चिड़िया
- जब आँखों से आ रहा था प्यार
- जब तनाव आता है
- जब भी लौटना, मिल के जाना
- जिये हुए प्यार में
- जो गीत तुम्हारे अन्दर है
- झूठ बहुत बिकता है
- तुम तो मेरे घर हो कान्हा
- तुम सत्य में सुख लेते हो
- तुम्हारी तुलना
- तूने तपस्या अपनी तरह की
- तेरी यादों का कोहरा
- तेरे शरमाने से, खुशी हुआ करती है
- थोड़ा सा प्यार हमने किया
- दुख तो बहुत पास खड़ा है
- दुनिया से जाते समय
- दूध सी मेरी बातें
- देव मुझमें रहते हैं
- दोस्त, शब्दों के अन्दर हो!
- नदी तब अधिक सुन्दर थी
- नम हो चुकी हैं आँखें
- निर्मल, शीतल शिखर हमारे
- पत्र
- पर क़दम-क़दम पर गिना गया हूँ
- पानी
- पिता
- प्यार
- प्यार कब शान्ति बन गया!
- प्यार ही प्रवाह है
- प्रभु
- फिर एक बार कहूँ, मुझे प्यार है
- बद्रीनाथ
- बस, अच्छा लगता है
- बहुत थका तो नहीं हूँ
- बहुत बड़ी बात हो गयी है, गाँव में भेड़िया घुस आया है
- बहुत शाम हो गयी
- बातें कहाँ पूरी होती हैं?
- भारतवर्ष
- मन करता है
- ममता
- मानव तेरा अस्तित्व रहेगा
- मेरा गाँव
- मेरा पता:
- मैं चमकता सूरज नहीं
- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
- मैं पिता हूँ
- मैं बिगुल बजाता रहता हूँ
- मैं भूल गया हूँ पथ के कंकड़
- मैं वहीं ठहर गया हूँ
- मैं समय की धार रहूँ
- मैं समय से कह आया हूँ
- मैं ही था जो चुप था
- मैंने उन्हें देखा था
- मैंने पत्र लिखा था
- मैंने सबसे पहले
- मैंने सोचा
- यह पानी का आन्दोलन है
- ये आलोक तुम्हारा ही तो है
- ये पहाड़ मुझे घेर न लें
- लगता है
- वर्ष कहाँ चला गया है
- वही स्वर्ग बन गया, जहाँ देवता बस गये
- वे कठिन दिन
- शुभकामनाएँ
- सत्यार्थः
- सब सुहावना था
- सरस्वती वरदान दे
- सुख भी मेरा तिनका-तिनका
- सुबह सबेरे आये थे तुम
- स्नेहिल जीवन
- हम दौड़ते रहे
- हम पल-पल चुक रहे हैं
- हम भी यहीं से गुज़रे थे साथी
- हम सोचते हैं
- हमने गीता का उदय देखा है
- हर क्षण जिया था मैं
- हिमालय
- हे कृष्ण जब
- हे दर्द यहीं अब रुक जाओ
- हे भगवान तुम्हें रट लूँ तो
- ज़िन्दगी कुछ मेरी थी
- ज़िन्दगी सोने न देगी
- यात्रा-संस्मरण
- कहानी
-
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-01
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-02
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-03
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-04
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-05
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-06
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-07
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-08
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-09
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-10
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-11
- नानी तुमने कभी प्यार किया था? - 1
- नानी तुमने कभी प्यार किया था? - 2
- परी और जादुई फूल
- पिता जी उम्र के उस पड़ाव पर
- बेंत
- लिफ़ाफ़ा
- ललित निबन्ध
- स्मृति लेख
- विडियो
-
- ऑडियो
-