जो गीत तुम्हारे अन्दर है

15-01-2020

जो गीत तुम्हारे अन्दर है

महेश रौतेला (अंक: 148, जनवरी द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

जो गीत तुम्हारे अन्दर है
मैं गीत वही तो गाता हूँ,
व्यथा तुम्हारे साथ चली जो
मैं हाथ उसी के थामे हूँ।
प्यार तुम्हारे पास रहा जो
मैं खोज उसी की करता हूँ,
जो सौन्दर्य हमारे बीच रहा
मैं आसक्त उसी पर होता हूँ।
जो सम्बन्ध हमारे बीच सजे हैं
मैं राग उन्हीं का बना हुआ हूँ,
जो मन के कोनों पर बैठा है
मैं संगीत उसी को देता हूँ।
जो त्याग-तपस्या में आता है
श्रद्धा उसी पर रखता हूँ,
कुछ अन्दर ऐसा बैठा है
जो प्रश्न अनेकों करता है।
इस जीवन की परिक्रमा में
गीत कई मैं गाता हूँ।
वर्षों समय के दाँतों की
चुभन लिए मैं चलता हूँ,
जो पीड़ा सबके अन्दर है
संगीत उसी में भरता हूँ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
कहानी
ललित निबन्ध
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में