ऐसा विद्यालय मेरा होगा

15-09-2025

ऐसा विद्यालय मेरा होगा

महेश रौतेला (अंक: 284, सितम्बर द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

ऐसा विद्यालय मेरा होगा
कम किताब, अधिक शिक्षा होगी, 
बोझ नहीं प्रथम प्रगति रहेगी
कक्षा सुविधा सुसज्जित होगी। 
 
थमना नहीं, चलना होगा
स्नेह स्वरों में, नहीं डंडा होगा, 
कम सवाल अधिक उत्तर होंगे
गरिमा का उन्नत घर होगा। 
 
खेलों की वह बात करेगा
ऊँचा उसमें ज्ञान रहेगा, 
ऐसा सबका झोला होगा
खूँटी पर न कोई बच्चा होगा। 
 
उन्मुक्त सभी का घेरा होगा
गीत सुहावना सबका होगा, 
संसार उसी में रहता होगा
निर्णय उसी से आता होगा। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
यात्रा वृत्तांत
ललित निबन्ध
स्मृति लेख
यात्रा-संस्मरण
कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में